2016-11-23 15:27:00

समर्पित जीवन की संस्थाओं के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति द्वारा रोम में अर्थव्यवस्था पर दूसरी अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन


वाटिकन सिटी, बुधवार, 23 नवम्बर 2016 (सेदोक) : प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार समर्पित जीवन की संस्थाओं के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति द्वारा रोम के परमधर्मपीठीय  विश्वविद्यालय अन्तोनियानुम  के सभागार में 25 से 27 नवम्बर तक अर्थव्यवस्था पर दूसरा अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न धर्मसमाजों से करीब 1000 महाखजंची भाग लेंगे।

समर्पित जीवन की संस्थाओं के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति द्वारा "धर्मसमाज के कारिसम तथा प्रेरितिक जीवन के प्रति निष्ठा और संस्थानों की अर्थव्यवस्था पर पुनर्विचार" विषय पर पहला अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सन् 2014 में किया गया था। पहले अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के बाद समर्पित जीवन की संस्थाओं के लिए बने संघ द्वारा संस्थानों की संपत्ति के प्रबंधन के लिए दिशा-निर्देश तैयार किया गया था।

समर्पित जीवन वर्ष के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस ने अपने प्रेरितिक पत्र में लिखा था, ″मुझे आशा है कि संस्थानों के बड़े घरों का उपयोग वर्तमान समय की माँग अनुसार ख्रीस्तीय धर्मप्रचार, उदार कार्यों एवं नई जरुरतों के अनुकूल किया जाएगा।″

 इन तीन दिनों के दौरान संत पापा के निर्देश को ध्यान में रखते हुए इन्ही विषयों पर विचार-विमर्श जारी रहेगा और बदलती दुनिया की जरूरतों को पूरा करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.