2016-11-23 15:14:00

वाटिकन ने आगामी विश्व युवा दिवसों के लिए विषयों की घोषणा की


वाटिकन सिटी, बुधवार, 23 नवम्बर 2016 (सेदोक) लोकधर्मी, परिवार एवं जीवन के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति ने मंगलवार 22 नवम्बर को आगामी तीन विश्व युवा दिवसों के लिए विषयों की घोषणा की।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संत पापा फ्राँसिस ने "तीन साल के लिएविश्व युवा दिवस की विषय-वस्तुओं को चुना है इन तीन वर्षों की यात्रा 2019 में पनामा में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय उत्सव के साथ समाप्त हो जाएगी। विश्व युवा दिवस प्रतिवर्ष धर्मप्रांतीय स्तर पर पवित्र खजूर रविवार को मनाया जाता है और हर तीसरे वर्ष, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस अगस्त 2016 में पोलैंड के क्राकोव शहर में मनाया गया।

आगामी विश्व युवा दिवसों की विषय-वस्तुएँ धन्य कुवारी मरिया पर केन्द्रित है जो संत लूकस रचित सुसमाचार से ली गई हैं।

32वाँ विश्व युवा दिवस 2017 : ″सर्वशक्तिमान् ने मेरे लिए महान कार्य किये हैं। पवित्र है उसका नाम !″  (लूक.1:49)

33वाँ विश्व युवा दिवस 2018 : ″मरियम! डरिए नहीं। आपको ईश्वर की कृपा प्राप्त है।″ (लूक. 1:30)

34वाँ विश्व युवा दिवस  2019 : ″ मैं प्रभु की दासी हूँ। आपका कथन मुझमें पूरा हो जाये।″ (लूक.1:38)

आगामी विश्व युवा दिवसों की विषय-वस्तुओं को संत पापा फ्राँसिस ने धन्यताओं पर ध्यान केन्द्रित किया है। प्रेस विज्ञप्ति ने क्राकोव में विश्व युवा दिवस पर संत पापा फ्रांसिस की टिप्पणी को याद किया जब उन्होंने ‘अतीत की स्मृति’, ‘वर्तमान के लिए साहस’ और ‘भविष्य के लिए आशा’ रखने हेतु युवाओं को आमंत्रित किया था।"

अगले तीन विश्व युवा दिवसों की विषय-वस्तुएँ युवाओं को मरियम के साथ आध्यात्मिक यात्रा हेतु एक स्पष्ट इरादे से दिये गये हैं, साथ ही साथ दिये गये विषय-वस्तु के आधार पर युवा अतीत (2017), वर्तमान (2018) और भविष्य (2019) की यात्रा करेंगे जो तीन ईश्वरीय सदगुण विश्वास, प्रेम और आशा से प्रेरित है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.