2016-11-22 15:04:00

सीबीसीआई द्वारा तमिलनाडु स्कूल पुरस्कार से सम्मानित


तूतूकुड़ी, मंगलवार, 22 नवम्बर 2016 (ऊकान) : नई दिल्ली के भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय शिक्षा और संस्कृति के कार्यालय, एवं चेन्नई के तमिलनाडु काथलिक शिक्षण संस्थान ने तामिलनाडु के तूतूकुड़ी स्थित होली क्रॉस एंग्लो-इंडियन हायर सेकंडरी स्कूल को ‘काथलिक कलीसिया का गौरव’ के ख़िताब से सम्मानित किया।

प्रधानाध्यापिका सिस्टर निर्मला ने कहा कि स्कूल का चयन अखिल भारतीय शिक्षा नीति के अनुपालन तथा गुणवत्ता आकलन के विभिन्न मानकों के आधार पर किया गया। जिसके तहत शैक्षिक उत्कृष्टता, सह पाठयक्रम और पाठ्येतर गतिविधियाँ, छात्र समर्थक सेवाएँ, शिक्षकों की योग्यता, बुनियादी ढांचे, पर्यावरण के अनुकूल परिवेश, मूल्यों पर आधारित शिक्षा, काथलिक छात्रों के लिए विश्वास प्रशिक्षण तथा गैर-काथलिक छात्रों के लिए नैतिक शिक्षा आदि शामिल थे।

 प्रधानाध्यापिका ने कहा कि यह पुरस्कार स्कूल शुरु करने वाली 'क्रॉस की धर्मबहनों', शिक्षकों, कर्मचारियों, और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का फल है जिन्होने अपना पूरा योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल 110 साल तय कर चुका है। शिक्षा द्वारा हम छात्रों का सर्वांगीण विकास कराना चाहते हैं जिससे वे आज की हर चुनौतियों का सामना कर सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.