2016-11-19 15:56:00

नये कार्डिनलों की संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें से मुलाकात


वाटिकन सिटी, शनिवार, 19 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक): वाटिकन प्रेस कार्यालय की जानकारी अनुसार संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 19 नवम्बर को नये कार्डिनलों के साथ, वाटिकन स्थित मठ मातेर एक्लेसिया जाकर ससम्मान सेवा निवृत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें से मुलाकात की। 

वाटिकन के संत पेत्रुस महागिरजाघर में 16 नये कार्डिनलों की नियुक्त की धर्मविधि पूरी करने के उपराँत उन्होंने संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें से मुलाकात की।

उन्होंने दो बसों पर सवार होकर संत पेत्रुस महागिरजाघर से वाटिकन स्थित मठ मातेर एक्लेसिया के प्रार्थनालय की लघु यात्रा तय की।

ससम्मान सेवानिवृत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने सहर्ष उनका स्वागत किया।

17 नव नियुक्त कार्डिनलों में से एक जो रोम नहीं आ सकें वे हैं अफ्रीका के 87 वर्षीय धर्माध्यक्ष सेबास्तियन कोटो खोवाराई ओ.एम.आई हैं, जो अधिक उम्र एवं दुर्बलता के कारण यात्रा करने में असमर्थ थे। कार्डिनल लोगों को प्रदान किये जाने वाले अपने नये कार्यालय के राजचिह्न वे प्रेरितिक राजदूत से प्राप्त करेंगे।

17 नये कार्डिनलों की नियुक्ति की घोषणा 9 अक्तूबर को देवदूत प्रार्थना के दौरान संत पापा फ्राँसिस ने की थी जो 11 विभिन्न देशों से आते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.