2016-11-15 15:02:00

केरल के एक पल्ली ने जरुरत मंद लोगों के लिए दान पेटियाँ खोल दी


तिरुवनंपुरम, मंगलवार, 15 नवम्बर 2016 (ऊकान): भारत की सरकार द्वारा पाँच सौ और एक हजार के नोट को रद्द करने के बाद एटीएम से नए नोट निकालने और बैंकों में पुराने नोट जमाकर नए नोट लेने के लिए लम्बी कतार में खड़े लोगों और बिना बैंक खाता वाले लोगों की परेशानी को देखते हुए केरल के संत मार्टिन डे पोर्रेस पल्ली ने गिरजाघर की दो दान पेटियाँ खोल दीं।

रविवार 13 नवम्वर को सुबह 6.30 और 8.30 बजे युखरीस्तीय समारोह के बाद जरुरतमंद लोगो के लिए दान पेटियाँ खोल दी गई।  पल्ली पुरोहित फादर जिम्मी पुच्चाकाट ने कहा कि इस पल्ली में करीब 200 परिवार हैं अधिकांश लोगों के पास बैंक एकाउन्ट या एटीएम कार्ड नहीं है। सरकार द्वारा पाँच सौ और एक हजार के नोट को रद्द करने के बाद उन्हें अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। पल्लीवासी दान पेटी से अपनी आवश्यकतानुसार रुपये ले सकते हैं और बाद में कभी भी रुपये लौटा सकते हैं।

काथलिक युवा समिति के संयोजक सेलशोन फ्राँसिस ने कहा, ″पल्ली में लोग अपनी समस्याओं के बारे में बातें करने आते हैं। कुछ लोग पल्ली पुरोहित से मिले और अपनी कठिनाईयों को उनके सामने रखी। फादर जिम्मी ने लोगों से चर्चा करके जरूरतमंदों के लिए दान पेटियाँ खोलने का निर्णय लिया।"

उन्होंने यह भी कहा कि दान पेटी से किसने कितना लिया। इसका किसी ने कोई हिसाब नहीं रखा। दान पेटियाँ 10 और 50 रुपयों से भरी थी जो लोगों के काम आई। रविवार शाम तक उन पेटियों में 500 और 1000 रुपये के कुछ नोट बच गये थे।
 








All the contents on this site are copyrighted ©.