2016-11-14 15:53:00

करुणा के जयन्ती वर्ष के स्वयं सेवकों के प्रति संत पापा की कृतज्ञता


वाटिकन सिटी, सोमवार, 14 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक): करुणा के जयन्ती वर्ष के सभी स्वयं- सेवकों का विशेष अभिवादन करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने उन्हें धन्यवाद दिया जिन्होंने वाटिकन तथा करुणा की जयन्ती हेतु विश्व के विभिन्न हिस्सों से आने वाले तीर्थयात्रियों को उदारता पूर्वक  अपनी सेवा दी है।   

शनिवार को आमदर्शन समारोह पर संत पेत्रिस महागिरजाघर के प्राँगण में उपस्थित स्वयंसेवको को सम्बोधित कर उन्होंने कहा, ″आप विलक्षण हैं, विभिन्न देशों से आये आपके बहुमूल्य सेवाओं के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूँ जिसके द्वारा बहुत सारे तीर्थयात्रियों को विश्वास का गहरा अनुभव करने का महान अवसर प्राप्त हुआ है। इन महीनों में मैंने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में आपकी विवेकशील उपस्थिति पर गौर किया है मैं आपके समर्पण, धैर्य एवं उत्साह की सराहना करता हूँ जिसके द्वारा आपने अपने कार्य को बख़ूबी निभाया है, कोटिशः धन्यवाद।″

करुणा के असाधारण जयन्ती वर्ष के अंतिम आमदर्शन समारोह में करीब 4,000 स्वयंसेवकों ने भाग लिया जिनमें से अधिकतर इताली हैं किन्तु कई स्वयंसेवक अमरीका, कनाडा, अर्जेंटीना, ब्राजील, मेक्सिको, कोलोम्बिया, अस्ट्रिया, कोंगो, भारत तथा ताईबान से भी हैं। 

1800 स्वयंसेवक सोभरेन ऑर्डर ऑफ माल्टा के सदस्य हैं जिन्होंने तीर्थयात्रियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की है।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार प्रत्येक स्वयंसेवक ने रोम के विभिन्न महागिरजाघरों में, अपने समय में से कम से कम एक सप्ताह विश्वासियों को सूचना देने, उन्हें निर्देशित करने तथा पवित्र द्वार की तीर्थयात्रा में मदद करने हेतु अर्पित किया है।   








All the contents on this site are copyrighted ©.