2016-11-10 15:08:00

कार्डिनल परोलिन द्वारा अमरीका के नये राष्ट्रपति से उम्मीदें


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 10 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक): वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने कहा कि अमरीका के नये राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प, अपने राष्ट्र की सेवा हेतु ईश्वर द्वारा संचालित होंगे और विश्व में शांति एवं कल्याण को बढ़ावा देंगे।

बुधवार को रोम स्थित लातेरन विश्व विद्यालय में आयोजित एक सम्मेलन में पत्रकारों से बातें करते हुए कार्डिनल ने कहा कि वे अमरीका के नागरिकों की इच्छा का सम्मान करते हैं जिसको उन्होंने लोकतंत्र के इस अभ्यास में व्यक्त किया है। ″हम नये राष्ट्रपति को बधाई देते हैं।″ उन्होंने आशा व्यक्त की कि ″नई सरकार वास्तविक फल उत्पन्न करेगी।″ 

इस बात को ध्यान में रखते हुए कि अकसर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के दौरान वे कई वादाएँ करते किन्तु पद में आते ही अपनी नीतियाँ बदल देते हैं जबकि ट्रम्प नेतृत्व की शैली पर बहुत कुछ बोल चुके हैं, कार्डिनल परोलिन ने कहा कि विस्थापन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर टिप्पणी करना अभी असामयिक होगा।

वाटिकन राज्य सचिव ने कलीसिया की ओर से राष्ट्रपति को प्रार्थना का आश्वासन देते हुए कहा, ″मैं हमारी प्रार्थना का आश्वासन देता हूँ कि राष्ट्र की सेवा में प्रभु उन्हें ज्योति प्रदान करे एवं सहायता दे। वे विश्व में शांति एवं कल्याण के लिए कार्य कर सकें।″    

कार्डिनल ने पत्रकारों से अपना विचार प्रकट करते हुए कहा कि उनका विश्वास है कि विश्व में गहरे घाव रूपी गंभीर संघर्ष में परिवर्तन लाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कार्य करने की आवश्यकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.