2016-11-08 13:01:00

चीन में अवैध धर्माध्यक्षीय अभिषेक पर परमधर्मपीठ का वकतव्य


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 8 नवम्बर 2016 (सेदोक): वाटिकन के प्रवक्ता तथा परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय के निर्देशक ग्रेग बुरके ने सोमवार को प्रकाशित एक वकतव्य में इस बात की पुनरावृत्ति की कि काथलिक कलीसिया में किसी धर्माध्यक्ष की नियुक्ति एवं धर्माध्यक्षीय अभिषेक केवल कलीसिया के परमाध्यक्ष के आदेश पर ही हो सकता है।

चीन के हेबेई प्रान्त में विगत दिनों फादर डाँग ग्वानहुआ के अभिषेक की ख़बर मिली थी। इसी सन्दर्भ में परमधर्मपीठीय प्रेस के निर्देशक ने वकतव्य प्रकाशित किया। फादर डाँग ग्वानहुआ के धर्माध्यक्षीय अभिषेक की चीन की भूमिगत कलीसिया ने भी निन्दा की थी। कुछ लोगों ने यह आशंका भी व्यक्त की है कि फादर डाँग चीनी सरकार के जासूस हैं जो चीनी काथलिकों के बीच विभाजन उत्पन्न करना चाहते हैं।

परमधर्मपीठ के वकतव्य में कहा गया, “हाल के सप्ताहों में चीन में अनाधिकारिक काथलिक समुदाय से धर्माध्यक्षीय अभिषेक की ख़बरें मिली हैं। परमधर्मपीठ ने किसी भी धर्माध्यक्षीय अभिषेक की अनुमति नहीं दी है और न ही अभिषेक की कोई सूचना वाटिकन को मिली है।“

आगे कहा गया, “यदि इस प्रकार का अभिषेक हुआ है तो यह कलीसियाई नियमों का घोर उल्लंघन है। परमधर्मपीठ की आशा है कि प्राप्त ख़बरें निराधार हैं वरना उसे विश्वसनीय रिपोर्टों के आने तक प्रतीक्षा करनी होगी तथा प्रकरण का मूल्यांकन करना होगा। हालांकि, यह स्पष्ट है कि काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष की अनुमति के बिना धर्माध्यक्षीय अभिषेक नहीं किया जा सकता है।’

(Juliet Genevive Christopher)








All the contents on this site are copyrighted ©.