2016-11-07 15:15:00

समाज से बहिष्कृत लोगों की जयन्ती तथा पवित्र द्वार का समापन


वाटिकन सिटी, सोमवार, 7 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस आगामी 13 नवम्बर को समाज से बहिष्कृत लोगों के लिए जयन्ती के उपलक्ष्य में वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर में समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

धर्मविधि अनुष्ठान की व्यवस्था के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष मोनसिन्योर ग्वीदो मरिनो ने 7 नवम्बर को सूचना जारी करते हुए कहा, ″13 नवम्बर, सामान्य रविवार को समाज से बहिष्कृत लोगों के लिए जयन्ती का आयोजन किया गया है जिसका अनुष्ठान पूर्वाह्न 10 बजे संत पापा फ्राँसिस, संत पेत्रुस महागिरजाघर में करेंगे।″

धर्मविधि अनुष्ठान की व्यवस्था के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष ने इस बात की भी जानकारी दी है कि रोम के तीन महागिरजाघरों के पवित्र द्वार भी 13 नवम्बर को ही बंद कर दिये जायेंगे।

जानकारी अनुसार, संत जोन लातेरन महागिरजाघर का पवित्र द्वार संध्या 5.30 बजे ख्रीस्तयाग के साथ बंद कर दिया जायेगा उसी तरह संत मरिया मेजर महागिरजाघर का पवित्र द्वार संध्या 6 बजे और संत पौल महागिरजाघर का द्वारा सांय 7 बजे संध्या वंदना एवं ख्रीस्तयाग के साथ बंद कर दिया जायेगा। 








All the contents on this site are copyrighted ©.