2016-11-05 16:25:00

परिवारों में प्रेम, त्याग, समर्पण एवं निष्ठा की भावनाओं का विकास हो


मालावी, शनिवार, 5 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक): मैं आप प्रत्येक को यहाँ मालावी में, मेल-मिलाप, न्याय एवं शांति के समाज के निर्माण हेतु आपके अथक प्रयास के लिए धन्यवाद देता हूँ। यह बात मालवी स्थित कारोंगा के संत जोसेफ को समर्पित महागिरजाघर के प्रतिष्ठापन समारोह पर, संत पापा के विशेष दूत कार्डिनल फेरनांदो फिलोनी ने कही।

महागिरजाघर के प्रतिष्ठापन समारोह के उपरांत मालवी के सभी विश्वासियों को सम्बोधित कर, सुसमाचार प्रचार हेतु बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल फिलोनी ने कहा कि मालवी के धर्माध्यक्षों की रोम में अद लीमिना मुलाकात के दौरान संत पापा ने तीन मुख्य बातों को रखा था, मेल-मिलाप, न्याय एवं शांति ही सुसमाचार के महत्वपूर्ण संदेश हैं तथा समाज की भलाई के लिए इसका प्रचार किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ″संत पापा एवं धर्माध्यक्ष जो प्रेरितों के उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त किये गये हैं, उनके निर्देशन में कलीसिया की भूमिका है कि वह देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक साथ आवाज उठाये। एकात्मता की संस्कृति के निर्माण एवं नवीनीकरण हेतु आवश्यक संसाधनों को प्राप्त करने के लिए, कलीसिया तथा समाज को करीबी से एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए।″

उन्होंने कहा कि यह प्रभावशाली ढंग से तभी संभव हो सकता है जब परिवार के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता हो।

कार्डिनल ने संत पापा के आह्वान को दोहराते हुए कहा कि सबसे बढ़कर वे शिक्षा एवं परिवार में सुसमाचार प्रचार को समर्थन दें, विशेषकर, उन लोगों को जो भौतिक अभाव, विभाजन, हिंसा अथवा विश्वासघात की मार झेल रहे हैं। ऐसा करने के द्वारा वे कलीसिया एवं मालवी समाज में अमूल्य लाभ प्रदान कर सकते हैं।

उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि कलीसिया एवं समाज के संयुक्त प्रयास द्वारा बाधाओं के बावजूद परिवार को मदद दिया जा सके। बेहतर कल के निर्माण हेतु परिवार के प्रत्येक सदस्य में प्रेम, त्याग, समर्पण एवं निष्ठा की भावनाओं का विकास हो। 








All the contents on this site are copyrighted ©.