2016-11-05 17:07:00

नियर ईस्ट में फिलीस्तीनी शरणार्थियों की सहायता हेतु औज़ा का आह्वान


वाटिकन सिटी, शनिवार, 5 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक): अमरीका में वाटिकन के स्थायी पर्यवेक्षक एवं प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष वेरनादित्तो औजा ने नियर ईस्ट में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी पर, संयुक्त राष्ट्र की आम सभा की 71 वीँ सत्र में अपना वक्तव्य पेश करते हुए, संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी के उन सदस्यों के प्रति सहानुभूति प्रकट की जिन्होंने संघर्ष के शिकार लोगों के लिए मानवीय सहायता पहुँचाने के दौरान अपनी जान गवाँ दी।

उन्होंने कहा, ″यू एन आर डब्ल्यूए कार्यकर्त्ताओं के परिवार वालों के प्रति मैं अपनी प्रार्थना एवं सहानुभूति व्यक्त करता हूँ जो संघर्ष एवं राजनीतिक उथल-पुथल के समय मानवीय सहायता पहुँचाने के क्रम में मृत्यु के शिकार हो गये हैं। हम उन लोगों के लिए भी प्रार्थना करते हैं जो ड्यूटी के दौरान घायल हो गये हैं।″ 

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि नियर ईस्ट में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी की तरह ही काथलिक कलीसिया के विभिन्न संगठनों ने आंतरिक रूप से विस्थापित एवं शरणार्थियों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज सेवा के माध्यम से सहायता पहुँचायी है। ये सेवायें उन्होंने भेदभाव किये बिना सभी को प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि एकतरफा कार्रवाई और भड़काऊ बयानबाजी ने पश्चिमी तट, गाजा एवं पूर्वी येरूसालेम पर तनाव एवं हिंसा को बढ़ावा दिया है। परमधर्मपीठ पवित्र भूमि येरूसालेम को यहूदी, ईसाई और इस्लाम धर्मों के आध्यात्मिक विरासत के रूप में देखती है। इस संदर्भ में परमधर्मपीठ येरूसालेम के सवाल पर व्यापक, सही और स्थायी समाधान का समर्थन करती है जो धर्म एवं इसके निवासियों की अंतःकरण की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करे। साथ ही साथ सभी धर्मों एवं राष्ट्रों के लिए पवित्र भूमि को स्वतंत्र और बिना रुकावट उपलब्ध किया जा सके।

महाधर्माध्यक्ष ने सभा का ध्यान शरणार्थियों, उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं आवश्यक नागरिक के बुनियादी ढांचों की ओर आकृष्ट किया जो युद्ध करने वाले दलों के निशाने पर है। उन्होंने विश्व के नेताओं का अह्वान किया वे आशा न खोये ताकि शांति के लिए कभी न बूझने वाली प्यास, चाह और आवश्यकता हेतु पवित्र भूमि के महत्व को समझते हुए उसकी पवित्रता को बरकरार रखा जा सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.