2016-11-03 14:38:00

संत पापा ने भुकम्प पीड़ितों के प्रति सहानुभूति प्रकट की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 3 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 2 नवम्बर को स्पोलेतो-नोर्चा के महाधर्माध्यक्ष रेनातो बोक्कारदो को टेलीफोन द्वारा सम्पर्क कर 26 और 30 अक्तूबर को आये भुकम्प से पीड़ित लोगों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त किया। 

महाधर्माध्यक्ष ने भुकम्प से प्रभावित लोगों की स्थिति से अवगत कराते हुए संत पापा से कहा कि बेघर हो जाने के कारण लोगों की परिस्थिति अत्यन्त कठिन हो गयी है और वे दहशत में हैं। दो महीनों से भी अधिक भुकम्प का प्रभाव जारी है। हमारी घाटी में विश्वास एवं कला की धरोहर का भारी नुकसान हुआ है। संत पापा ने महाधर्माध्यक्ष से कहा, ″मैं आपके लोगों के लिए अपनी प्रार्थना का आश्वासन देता हूँ तथा उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करता हूँ।″ उन्होंने कई गिरजाघरों के ध्वस्त हो जाने पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा, ″मैं इस तरह पवित्र इमारतों के ध्वस्त हो जाने से दुःखी हूँ जो हमारे लोगों के विश्वास एवं पहचान के चिन्ह हैं।″

महाधर्मप्रांत की एक प्रेस विज्ञाप्ति में कहा गया कि महाधर्माध्यक्ष बोक्कारदो तथा स्पोलेतो-नोर्चा महाधर्मप्रांत के सभी विश्वासी संत पापा के प्रति कृतज्ञ हैं जिन्होंने 24 अगस्त को आये भीषण भुकम्प के बाद 4 अक्तूबर को वहाँ का दौरा कर लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट की।

ज्ञात हो कि 30 अक्तूबर को आये भुकम्प ने नोर्चा स्थित कई ऐतिहासिक गिरजाघरों को ध्वस्त कर दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.