2016-10-29 16:41:00

समर्पित जीवन हेतु सम्मेलन के प्रतिभागियों को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 29 अक्तूबर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को समर्पित जीवन के लिए विकर एवं धर्माध्यक्षीय प्रतिनिधियों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजकों और प्रतिभागियों का अभिवादन किया।  

समर्पित जीवन की संस्थाओं के लिए बने संघ और प्रेरिताई जीवन संबंधी संघों द्वारा आयोजित, सम्मेलन का उद्देश्य है उस आह्वान का प्रत्युत्तर देना जिसको संत पापा ने विश्वभर में कलीसिया के चरवाहों से उस समय की थी जब उन्होंने समर्पित जीवन वर्ष की घोषणा की थी ताकि समुदायों चाहे प्राचीन हो अथवा आधुनिक उसमें निहित विशिष्टता को प्रोत्साहन दिया जा सके।   

पत्र में संत पापा ने कहा था कि इस कार्य को समर्पित स्त्री एवं पुरुष जो अपने को कमजोर पाते हैं उन्हें समर्थन एवं प्रोत्साहन देकर, निर्णय करने में मदद कर तथा दुःख की घड़ी में कोमल एवं स्नेही सामीप्य प्रदान कर पूरा किया जाए।

सबसे बढ़कर संत पापा ने लिखा था कि वे ईश प्रजा का नेतृत्व समर्पित जीवन के मूल्य पर करें ताकि उसकी सुन्दरता तथा पवित्रता कलीसिया में चमके।  

शुक्रवार को वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में करीब 200 प्रतिनिधियों को अर्पित संदेश में संत पापा ने सेतु का निर्माण करने एवं विकर तथा प्रतिनिधियों द्वारा रिश्ते मजबूत बनाने की भूमिका पर प्रकाश डाला, विशेषकर, उनके साथ जो नये समुदायों एवं धर्मसंघों की मदद कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा, ″आपसी संबंध का निर्माण कलीसियाई एकता, सह अनिवार्यता के सिद्धांत तथा समर्पित व्यक्ति की स्वायत्तता के आधार पर किया जाए।″

सम्मेलन रोम में 28 अक्तूबर को शुरू हुआ है जो रविवार तक जारी रहेगा।  








All the contents on this site are copyrighted ©.