2016-10-28 15:45:00

संत पापा दक्षिणी सुडान की यात्रा को इच्छुक, जुबा के धर्माध्यक्ष


वाटिकन रेडियो शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016 (सेदोक) जुबा के काथलिक महाधर्माध्यक्ष पौलिनो लुकुदू लोरो ने गुरुवार को वाटिकन में संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात के उपरान्त संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मुझ से कहा कि वे दक्षिणी सूडान की यात्रा करना चाहते हैं।

विदित हो महाधर्माध्यक्ष के साथ गुरूवार को देश के काथलिक धर्मगुरूओं के प्रतिनिधि मंडल ने वाटिकन में संत पापा से मुलाकात की और उन्हेंअपने देश की विकट स्थिति से अवगत कराया।

विश्व का सबसे युवा देश दक्षिणी सूडान ने फिलहाल के दिनों में क्रूर गृह युद्धों का सामना किया है जहाँ एक ओर सरकारी सेना जो राष्ट्रपति सालभा कीर के प्रति निष्ठावान है तो दूसरी ओर भूतपूर्व गृहमंत्री रेयिक माकार की विपक्षी सेना एक दूसरे के उलझे हुए हैं।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि सभी धर्मगुरूओं ने संत पापा से अपनी मुलाकात के दौरान दक्षिणी सूडान में युद्ध की स्थिति, हत्याएँ, प्रवासियों और लोगों के मध्य भय की स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने अपने देश आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि संत पापा ने उन्हें उत्तर देते हुए कहा कि वे उनके दुखों में उनके साथ हैं और इस तरह उन्होंने इस बात को दुहराते हुए कहा कि वे दक्षिणी सूडान की यात्रा करना चाहते हैं।

महाधर्माध्यक्ष ने वाटिकन रेडियो के क्रिस्टोफर वेल्स को अपने देश की स्थिति के बारे में बतलाते हुए कहा कि उन्हें मानवतावादी सहायता के अलावे अन्तराष्ट्रीय सेवा और ध्यान की अति आवश्यकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि संत पापा और अन्य दूसरे ख्रीस्तीय नेतागण दक्षिणी सूडान के लोगों की चुनौती पूर्ण स्थिति की ओर ध्यान देगें।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.