2016-10-27 15:29:00

संत पापा ने सूडान के ख्रीस्तीय धर्मगुरूओं से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 27 अकटूबर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 27 अक्तूबर को वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में दक्षिणी सूडान के ख्रीस्तीय धर्मगुरूओं से मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस वक्तव्य के अनुसार जूबा के महाधर्माध्यक्ष पौलिनो कूलुदू लोरो, एपीस्कोपाल कलीसिया एवं दक्षिणी सुडान के महाधर्माध्यक्ष दानिएल डेंग बुल याक, दक्षिणी सूडान के प्रेसबितेरियन कलीसिया के परिनियामक माननीय पीटर गाई लुअल मोर्रोको ने वाटिकन में संत पापा से मुलाकात की।   

प्रेस वक्तव्य में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि तनाव जो लोगों को विभाजित करता एवं देश में सहअस्तित्व को समाप्त कर देता है इस पृष्टभूमि पर संत पापा ने गौर किया कि विभिन्न कलीसियाओं के बीच अच्छा तथा फलप्रद संबंध है जो सार्वजनिक हित को प्रोत्साहन देना अपना प्राथमिक योगदान बनाना चाहते हैं ताकि व्यक्ति की प्रतिष्ठा की रक्षा हो सके, असहाय लोगों की मदद की जा सके एवं वार्ता तथा मेल-मिलाप हेतु कदम उठाये जा सकें।

वक्तव्य में यह भी बतलाया गया कि करुणा के जयन्ती वर्ष के प्रकाश में क्षमा के मूल अनुभव एवं शांति-निर्माण के रास्ते पर दूसरों के प्रति स्वीकृति की भावना तथा मानवीय एवं सामाजिक विकास की बातों पर जोर दिया गया। इस संदर्भ में यह पाया गया कि कई कलीसिया लोगों की सेवा एवं मुलाकात की संस्कृति को प्रोत्साहन देने हेतु सहयोग और एकता की भावना में आगे बढ़ रही हैं।

अंततः प्रेस वक्तव्य में इस बात को प्रकट किया गया कि सभी कलीसियाओं ने एक साथ चलने तथा नवीकृत आशा एवं आपसी विश्वास के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने उस विश्वास को दोहराया कि वे अपने धार्मिक परम्पराओं के सकारात्मक मूल्यों को लेकर उन लोगों की मदद करेंगे जो सुरक्षित जीवन एवं बेहतर भविष्य की आशा कर रहे हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.