2016-10-17 16:57:00

संत पापा ने गरीबी से लड़ने हेतु एकजुटता की अपील की


वाटिकन सिटी, सोमवार, 17 अक्तूबर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने लाचार परिवारों एवं रोजगारों के समर्थन में गरीबी के विरूद्ध संघर्ष हेतु भली इच्छा रखने वाले सभी स्त्रियों एवं पुरूषों को एकजुट होने का अह्वान किया।

रविवार को वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में विश्वासियों के साथ देवदूत प्रार्थना के दौरान संत पापा ने गरीबी निराकरण हेतु विश्व दिवस की याद की जो 17 अक्तूबर को पड़ता है।

उन्होंने कहा, ″हम परिवारों एवं रोजगारों के समर्थन में गंभीर नीतियों को लागू कर, हमारे नैतिक एवं आर्थिक शक्तियों को एक करें ताकि गरीबी के विरूद्ध लड़ सकें जो हमारे अनेक भाई-बहनों को नीचा दिखाता, दुःख देता एवं मार डालता है।″  

अपने सम्बोधन में संत पापा ने शांति हेतु निरंतर प्रार्थना करने की अपील की तथा उन सभी भाई बहनों की सराहना की जो विश्व के विभिन्न हिस्सों से नये संतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु रोम आये हैं।

संत पापा ने अर्जेंटीना, स्पेन, फ्राँस, इटली तथा मेक्सिको के प्रतिनिधि मंडल का विशेष अभिवादन किया। उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने कहा, नये संतों के आदर्श एवं उनकी मध्यस्थता द्वारा कलीसिया एवं समाज की सेवा में उनके कार्यों को समर्थन मिले।

ज्ञात हो कि रविवार 16 अक्तूबर को वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर में संत पापा फ्राँसिस ने 7 नये संतों की घोषणा की। उनके नाम इस प्रकार हैं। संत सालोमोन लेक्लेर्क, रियो के संत जोसेफ सांकेज़, संत मानवेल गोंजालेज़ गारसिया, संत लोदोविको पावोनी, संत अल्फोंसो मरिया फूस्को, संत जुसेपे गब्रिएल रोजारियो ब्रोकेरो तथा संत एलिजाबेत।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.