2016-10-15 16:18:00

रोम में बच्चों हेतु निवास भवन का दौरा


वाटिकन रेडियो, शनिवार, 15 अक्टूबर 2016 (वी आर) संत पापा ने शुक्रवार 14 अक्टूबर को करुणा की जयंती वर्ष में अपने करुणा के कार्यों को जारी रखते हुए बच्चों की देख-रेख हेतु निर्मित एसओएस गाँव का दौरा किया। 

अपने इस आकस्मिक दौर के दौरान उन्होंने समाज, परिवार की कठिनाइयों और जटिल व्यक्तित्व से जूझ रहे बच्चों से मुलाकात की और उनके रहने के कमरों और उनके खिलौनों को देखा। उन्होंने उनके साथ बातें कीं और उनके जीवन की घटनाओं को सुना। संत पापा ने उनके फुटबॉल मैदान का दौरा किया और बच्चों के साथ दोपहर का जलपान भी किया।

रोम के पश्चिम में स्थित एसओएस गाँव में पांच मकान हैं जिसमें 12 वर्ष से नीचे के छः बच्चे एक साथ एसओएस माता की देख-रेख में रहते हैं। बच्चों की देख-रेख करने हेतु बनाई गयी इस गृह में उन्हें एक सच्चा पारिवारिक वातावरण दिया जाता है। वे स्कूल, पल्ली और खेलकूद करने के साथ-साथ विभिन्न तरह के कार्यक्रमों में सहभागी होते हैं। बच्चों की देख-रेख करने हेतु स्थापित इस केन्द्र के कार्यकर्ता बच्चों के साथ मिलकर कार्य करते जो उनके बीच एक स्थायी संबंध स्थापित करता और उनके विकास के क्रम में उन्हें आत्मनिर्भर बनाता है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.