2016-10-15 16:05:00

आसिया बीबी केस की सुनवाई हेतु दूसरे न्यायाधीश के नियुक्त की मांग


वाटिकन रेडियो, शनिवार, 15 अक्टूबर 2016 (फीदेस) आसिया बीबी के वकील ने सर्वोच्च न्यायालय से आग्रह किया है कि उसके केस की सुनवाई हेतु दूसरे न्यायाधीश को नियुक्त किया जाये।

ईशनिंदा के दोष में आरोपित काथलीक महिला आसिया बीबी के वकील ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को उसके केस की सुनवाई हेतु दूसरे न्यायाधीश की नियुक्ति का अनुरोध किया है। विदित हो कि उच्च न्यायालय ने आसिया बीबी को ईशनिंदा के जुर्म में सज़ा-ए-मौत का फैसला सुनाया है। इस फ़ैसले को चुनौती देते हुए उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में अपील की है और अगली सुनाई की प्रतीक्षा में हैं। आसिया के वाकील ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि न्यायालय आगामी सप्ताहों में सुनवाई की शुरूआत नये सिरे से करेगी। 

अन्याय के शिकार ख्रीस्तीयों को अपनी कानूनी मदद प्रदान करने वाले स्वयं सेवी दल “कालस” के संचालक नसीर सईद ने फीदेस समाचार को बतलाया कि हमें आशा है कि अगली सुनवाई में आसिया पर लगाये गये दोष खारिज किये जायेंगे। उन्हें इस बात पर जोर देते हुए कहा कि उन्हें भय है कि इसके विरोध में पाकिस्तान के ईसाइयों को अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें दोषी करार दिया जाता है तो वह पाकिस्तान के राष्ट्रपति से निवेदन कर सकती है जिन्हें दोषमुक्त करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में ईशनिंदा के नाम पर किसी को सजा नहीं मिली है। उन्होंने कहा, “सरकार को इस मुद्दे को गम्भीरता से लेने की जरूरत है और सुनवाई के दौरान आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों को उचित सुरक्षा मुहैया करने की जरूरत है।”








All the contents on this site are copyrighted ©.