2016-10-15 16:11:00

अरुणाचल प्रदेश में प्रथम ख्रीस्तीय अस्पताल का उद्घाटन


वाटिकन रेडियो, शनिवार, 15 अक्तूबर 2016 (वीआर) भारत के उत्तरी पूर्वी भाग अरुणाचल प्रदेश में बुधवार 12 अक्टूबर को प्रथम ख्रीस्तीय अस्पताल का उद्घाटन किया गया।

दो फ्राँसीसी शहीद प्रेरितों निकोलस केरिक और अगुस्तीन बोऊरे के नाम से अरुणाचल प्रदेश के चंगालाँग जिले में खोला गया केबीएम अस्पताल का उद्घाटन राज्य के उप-मुख्यमंत्री चोंवान मेईन ने किया। डान बॉस्को शिक्षण संस्थान के भूतपूर्व विद्यार्थी रहे चोंवान ने उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि अरुणाचल प्रदेश में काथलीक प्रेरिताई विशेषकर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व है। उन्होंने माओ धर्मप्रान्त के केबीएम अस्पताल को राज्य के लोगों हेतु एक अनमोल उपहार की संज्ञा देते हुए सरकारी सहयोग का आश्वासन दिया। माओ के धर्माध्यक्ष जोर्ज पल्लीपरमबिल ने कार्यक्रम के शुरू में शहीदों की एक छोटी भूमिका प्रस्तुत की और एक साथ मिलकर गरीबी, बीमारी और भुखमरी के निवारण हेतु सबका आहृवान किया। पाँच वर्षों के अन्तराल में तैयार किया गया केबीएस अस्पताल में खून जाँच, बुनियादी निदान और चिकित्सा की व्यवस्था है।

ज्ञात हो कि पेरिस विदेशी प्रेरितिक समाज के दो प्रेरितों को सन् 1854 में अरुणाचल प्रदेश के सोमे गाँव, तिब्बत के मार्ग में शहादत प्राप्त हुई थी। अस्पताल की आशिष उपरान्त उसे कोलकाता की संत तेरेसा को समर्पित किया गया है जिन्हें 4 सितम्बर को संतों की श्रेणी का सम्मान मिला।    

 








All the contents on this site are copyrighted ©.