2016-10-14 16:46:00

फा. अर्तुरो सोसा अबस्कल येसु समाज के नये परमाधिकारी


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2016 (वी. आर): येसु समाज की 36वीं आमसभा ने अपने चार दिवसीय ‘मुरमुरासियोने’ गहन विचार-मंथन के उपरान्त शुक्रवार 14 अक्तूबर को, लातिनी अमेरिका,  वेनेजुला धर्मप्रान्त के पुरोहित, अतुरो सोसा अबस्कल को येसु धर्मसमाज का सर्वोच्च अधिकारी चुना किया।

धर्मसमाज की आमसभा की नियमावली संख्या 84.1 के अनुसार धर्मसमाज के 36वीं आमसभा के प्रतिनिधि फा. जेम्स ई. गुरुर्मर ने यह घोषित किया कि धर्म सभा की सभी संवैधानिक प्रक्रियाओं की पूर्ति और धर्मसभा में भाग ले रहे प्रतिभागियों के मतों की गणना के उपरान्त, मैं फादर अर्तुरो सोसा अबस्कल येसु समाजी को, परमधर्मपीठ द्वारा दिये गये अधिकार से धर्मसमाज का नया निर्वाचित सर्वोच्च अधिकारी घोषित करता हूँ। पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम पर आमेन।

येसु समाज के नव नियुक्त सर्वोच्च अधिकारी फादर अतुरो सोसा अबस्कल का जन्म 12 नबम्बर 1948 को वेनेजुएला के काराकास में हुआ। वर्तमान में वे अन्तराष्ट्रीय गृहों के लिए येसु समाज के प्रतिनिधि के रुप में रोम धर्मसमाज के कुरिया में कार्यरत थे। उन्होंने वेनेजुएला के विश्वाविद्यालय से राजनीतिक शास्त्र में डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी की है। वे स्पानी, इताली, अंग्रेजी तथा फ्रेच भाषाओं के जानकार हैं।   








All the contents on this site are copyrighted ©.