2016-10-12 15:29:00

संत पापा फ्राँसिस ने सीरिया के लिए पुनः अपील की


वाटिकन सिटी, बुधवार, 12 अक्टूबर 2016 (सेदोक) : ″मैं सीरिया में अमानवीय संघर्ष के सभी पीड़ितों के साथ अपनी निकटता और आत्मीयता प्रकट करना चाहता हूँ। इस आपातकालीन तात्कालिकता को देखते हुए मैं अपनी पूरी शक्ति से सीरिया के लिए प्रबंधकों से मेरी अपील को दुहराना चाहता हूँ कि वे तत्काल युद्ध विराम के लिए आवश्यक कदम उठायें तथा कम से कम उस समय तक युद्ध विराम कर दें जब तक कि इस भयानक बम विस्फोटों में फँसे नागरिकों को और विशेषकर, बच्चों को वहाँ से निकाल कर दूसरे स्थानों मेंलिया जा सके।″ उक्त बातें संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में बुधारीय आम दर्शन समारोह के दौरान कही।

विदित हो कि सीरियाई गृह्युद्ध सीरिया में सत्तारूढ़ 'बाथ सरकार' के समर्थकों एवं विपक्षियो के बीच विगत 5 सालों से चल रहा सशस्त्र संघर्ष है। सरकारी और विपक्षी सेनाओं के साथ हुए युद्ध विराम समझौतों के बावजूद फिर से बम बारी शुरु हो गया हैं। इस भीषण युद्ध का सामना कर रहे सीरिया में बड़ी संख्या में लोगों को सहायता की तुरन्त ज़रूरत है।








All the contents on this site are copyrighted ©.