2016-10-12 15:40:00

प्राकृतिक आपदा रोकथाम दिवस पर संत पापा की अपील


वाटिकन सिटी, बुधवार, 12 अक्टूबर 2016 (सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में बुधवारीय आम दर्शन समारोह के अवसर पर जमा हुए हज़ारों विश्वासियों और तीर्थयात्रियों को प्राकृतिक आपदा रोकथाम दिवस पर आमघर की सुरक्षा की अपील करते हुए कहा,″कल 13 अक्टूबर प्राकृतिक आपदा रोकथाम का अंतरराष्ट्रीय दिवस है। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय दिवस की विषय वस्तु "मृत्यु दर को कम करना" है।″

संत पापा ने कहा, ″वास्तव में, प्राकृतिक आपदाओं से बचा जा सकता है या कम से कम इसे सीमित किया जा सकता है क्योंकि अक्सर मनुष्यों द्वारा पर्यावरण की देखभाल की कमी के कारण ही उनका दुषप्रभाव देखने को मिलता है।  इसलिए मैं रोकथाम की एक संस्कृति को बढ़ावा देते हुए, नए अनुसंधानों की मदद द्वारा तथा सबसे कमजोर और हाशिये पर जीवन यापन करने वाले लोगों की जोखिम को कम करके, हमारे आम घर की सुरक्षा में दूरदर्शी प्रयासों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ।″








All the contents on this site are copyrighted ©.