2016-10-11 16:25:00

" मेरी नियुक्ति बांग्लादेश के लिए एक उपहार है": कार्डिनल महाधर्माध्यक्ष पी डी रोजारियो


ढाका, मंगलवार, 11अकटूबर 2016 (एशिया न्यूज) : "विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के परमधर्म गुरु द्वारा कार्डिनल के रूप में मेरी नियुक्ति बांग्लादेश की कलीसिया के लिए एक वरदान है। संत पापा फ्राँसिस ने बांग्लादेश के सभी लोगों के लिए एक सम्मान और उपहार दिया है। संत पापा फ्राँसिस द्वारा इस नियुक्ति को मैं सहृदय स्वीकार करता हूँ और पूरे देश के नाम पर मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ।" रविवार 9 अक्टूबर को संत पापा फ्राँसिस द्वारा कार्डिनल मंडल में मनोनीत किये जाने की खबर पर तत्काल प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महाधर्माध्यक्ष पैट्रिक डी रोज़ारियो ने एशिया न्यूज से कही।

कार्डिनल पैट्रिक डी रोसारियो का जन्म 1 अक्टूबर सन् 1943 ई. में बारीसाल जिला के पादरीसाहिब गाँव के काथलिक परिवार में हुआ था।  स्थानीय कलीसिया में उनका काफी योगदान रहा है। उन्होंने कई पल्लियों में काम किया। ढाका के होली स्पीरिट मेज़र सेमिनरी में नैतिक धर्मशास्त्र की शिक्षा दी। ढाका महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष बनने के पहले वे राजशशि और चित्तागोंग के धर्माध्यक्ष थे। वर्तमान में वे बांग्लादेशी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष, बांग्लादेश काथलिक शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के परिवार और लोकधर्मी संबंधी कार्यालय के अध्यक्ष भी हैं

रविवार 9 अक्टूबर को देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने अगामी 19 नवम्बर करुणा की जुबली वर्ष के समापन पर नये कार्डिनलों के साथ सामान्य लोकसभा परिषद की बैठक की घोषणा की। इस अवसर पर वे ढाका के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल रोज़ारियो और अन्य नये कार्डिनलों का स्वागत करेंगे।

कार्डिनल मंडल में मनोनीत किये जाने की खबर महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल रोज़ारियो को तब मिली जब वे तेजगाँव पल्ली में ख्रीस्तयाग अर्पित कर रहे थे। खबर सुनकर कुछ क्षण तो वे अवाक रह गये थे और उनकी आँखों से खुशी के आँसू की धारा बह निकली।

घोषणा के बाद बांग्लादेश के काथलिकों में संतोष और खुशी की लहर फैल गई।  बांग्लादेश के करितास के पूर्व कार्यकारी निदेशक बेनेदिक्त अलो दीरोजारियो ने कहा, ″हमारे महाधर्माध्यक्ष के मनोनयन से हम बंगलादेश के ख्रीस्तीयों को प्रोत्साहन मिला है। इस तरह हम विश्वास में दृढ़ बनेंगे और हमारी कलीसिया मजबूत होगी।″

ढाका महाधर्मप्रांत के फादर जेकब गोमेस ने कहा, ″हमने हमारे देश के लिए एक कार्डिनल मिलने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की थी। हम सभी काथलिक बहुत खुश हैं और ईश्वर को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमारी प्रार्थना सुनी है।″








All the contents on this site are copyrighted ©.