2016-10-08 15:37:00

सीरिया में शांति की अपील पर एक लाख बच्चों ने हस्ताक्षर किया


वाटिकन सिटी, शनिवार, 8 अक्तूबर 2016 (वीआर अंग्रेजी): सीरिया के करीब एक लाख बच्चों ने सीरिया में सिविल युद्ध को समाप्त करने तथा शांति स्थापना हेतु एक याचिका पर हस्ताक्षर किया।

देश के विभिन्न हिस्सों के लगभग 2,000 स्कूलों ने इस पहल में भाग लिया है जिसमें युवाओं ने जेनेवा में संयुकत राष्ट्र एवं ब्रासेल्स में यूरोपीय संघ का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करने के लिए चित्र बनाकर उसपर अपनी बातें लिखी।

बच्चों के लिए शांति योजना का आयोजन, ‘जरूरतमंद लोगों को कलीसिया की सहायता’ नामक काथलिक चैरिटी के द्वारा की गयी थी जिसमें बच्चों को शब्दों एवं तस्वीरों के द्वार यह समझाने का प्रयास किया गया कि पाँच सालों तक चल रहे संघर्ष का उनके तथा उनके प्रियजनों पर क्या दुष्प्रभाव पड़ रहा है।

चैरिटी द्वारा यह कदम तब उठाया गया, जब रिपोर्ट में दर्शाया गया था कि सीरिया में करीब 2.1 लाख बच्चे स्कूल जाने से वंचित हैं क्योंकि कई स्कूल घर संघर्ष के कारण या तो खाली छोड़ दिये गये हैं अथवा ध्वस्त हो गये हैं। 

इस सप्ताह विभिन्न ख्रीस्तीय समुदाय के बच्चों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क तथा होमस, याब्रोद, मरमारिता एवं अलेप्पो आदि शहरों में संगीत, नृत्य, नाटक तथा प्रार्थना में भाग लेकर शांति की अपील की।

बच्चों में अधिकतर जो मुस्लिम समुदाय से आते हैं उन्होंने विश्व समुदाय को सम्बोधित करते हुए सफेद गुब्बारों में ‘हमें शांति चाहिए, हमें अपना बचपन दीजिए, हम युद्द नहीं चाहते हैं तथा हम स्कूल जाना चाहते हैं आदि नारे लिखे थे। कई बच्चों ने साक्ष्य भी प्रस्तुत किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.