2016-10-07 16:21:00

इन्डोनेशिया युवा दिवस का समापन


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2016 (सेदोक)  छः दिनों की प्रार्थना, विचार मंथन, जीवन का साक्ष्य और धर्मशिक्षा के उपरान्त द्वितीय इन्डोनेशिया युवा दिवस का समापन मानादो में बृहस्पतिवार को युख्रारीस्त समारोह के साथ समापन हुआ।

वाटिकन रेडियो की ओर से इन्डोनेशिया युवा दिवस में सहभागी हो रहे संवाददाता रोबिन गोमेज ने बतलाता कि समापन मिस्सा इन्डोनेशिया युवा सम्मेलन के धर्माध्यक्ष पीयुस प्राबदी ने काथलिक युवा केन्द्र लोत्ता के आफ्रीथीयेटर में अर्पित किया। उन्होंने अपने संवाददाता संदेश में कहा कि धर्माध्यक्ष पीयुस के साथ अन्य 17 धर्मामध्यक्षों के अलावे करीब 100 की संख्या में पुरोहितों में युवाओं हेतु मिस्सा बलिदान अर्पित किया।

बनदुग के धर्माध्यक्ष अन्तोनियुस सुबियातों ने अपने प्रवचन में युवाओं को येसु ख्रीस्त में विश्वास करने का आहृवान करते हुए कहा कि जब आप येसु ख्रीस्त में विश्वास करते हैं तो साधारण चीजें आसाधारण हो जातीं  हैं। हम अपनी ओर से कितना भी प्रयास क्यों न करें जब तक ईश्वर का साथ हमारे जीवन में नहीं होता तो चीज़ें संभव नहीं होतीं। धर्माध्यक्ष ने कहा कि ईश्वर हमारे जीवन में असंभव चीजों को संभव बनाते हैं। उन्होंने युवाओं का आहृवान करते हुए कहा कि कलीसिया का वर्तमान और भविष्य युवाओं के हाथों में है। यदि हम अपने जीवन को खुद तक ही सीमित रखते हैं तो यह साधारण रहता है लेकिन जब हम इसे ईश्वर के हाथों में समर्पित करते तो यह असाधारण बन जाता है।

शांति अभिवादन के समय युवाओं ने तालियाँ बजाकर गीत गाते हुए एक दूसरों को शांति का अभिवादन दिया। मिस्सा की समाप्ति के उपरान्त युवाओं ने अफीथेयेटर में एक साथ मिलकर अपने हुनर नृत्य और संगीत के रुप में पेश करते हुए सबों का मनोरंजन किया।  








All the contents on this site are copyrighted ©.