2016-10-06 17:01:00

देश में शांति हेतु एक दिवसीय प्रार्थना का आह्वान


नई दिल्ली, बृहस्पतिवार, 6 अक्तूबर 2016 (एशियान्यूज़): जब देश असाधारण चुनौतियों का सामना कर रहा है भारतीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल बेसलिओस क्लेमिस ने भारत के लिए 16 अक्टूबर को, एक दिवसीय प्रार्थना का आह्वान किया है।

एशियान्यूज़ के अनुसार कार्डिनल क्लेमिस ने एक पत्र प्रेषित कर देश के धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, धर्मसमाजियों तथा सभी लोकधार्मियों से आग्रह किया है कि वे देश में न्याय, शांति, समृद्धि, सार्वजनिक कल्याण, सद्भावना एवं एकता हेतु इस प्रार्थना में भाग लें।

 ‘असाधारण चुनौती’ का तात्पर्य इन दिनों सीमा पर चल रहे, कश्मीर के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद है, जिसके कारण करीब 90 लोगों की मौत हो चुकी है तथा खुले संघर्ष की धमकियाँ एक-दूसरे को दी जा रही हैं।  

कार्डिनल ने कहा कि सीबीसीआई की ओर से ″मैं देश के सभी स्त्री एवं पुरुषों को निमंत्रण देता हूँ कि वे देश के लिए प्रार्थना में भाग लें। हमारे सभी पूजा स्थल देश के लिए प्रार्थना के स्वर से गुँज उठे।″








All the contents on this site are copyrighted ©.