2016-10-05 16:13:00

संत पापा फ्राँसिस ने वोडाफोन संस्थान के अधिकारियों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बुधवार, 5 अक्टूबर 2016 (सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 5 अक्टूबर को संत पौल षष्टम सभागार में वोडाफोन संस्थान के अधिकारियों से मुलाकात की। संत पापा ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि वे इटली वोडाफोन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को "अफ्रीका के लिए तात्कालिक स्कूल" प्रोग्राम के  दिलचस्प प्रस्तुति की पहल के लिए धन्यवाद देते हैं। उन्होंने सुना है कि शरणार्थी शिविरों में रहने वाले कई अफ्रीकी युवाओं को महत्वपूर्ण शैक्षिक संसाधनों को ऑनलाइन दर्ज करने की अनुमति है।

इस परियोजना का उद्देश्य व्यापक रुप में बहिष्कार के जोखिम से सामाजिक समूहों और लोगों को उबारते हुए, इस समावेशी दुनिया में एकजुटता को बढ़ावा देना और विकास का अवसर प्रदान करना है।

संत पापा ने इस पहल के लिए उनकी प्रशंसा की और सुझाव देते हुए कहा कि इसे लागू करने में उस विधि का प्रयोग किया जाये जिससे युवाओं की देखभाल एवं उनका मानसिक विकास हो सके जिससे वे न केवल उपकरणों का उपयोग करना सीखें वरन उन्हें उपकरण के रूप में उपयोग करें। उन्हें स्वतंत्र और गंभीर रूप से उपयोग करने में सक्षम हों।

संत पापा ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि युवाओं के लिए उपलब्ध संसाधनों में विभिन्न धर्मों के पवित्र ग्रंथों के संदेश विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध किया जाये।  इससे लोगों का आध्यात्मिक विकास होगा और अंतर-धार्मिक वार्ता को प्रोत्साहन मिलेगा।

अंत में संत पापा ने उनके रचनात्मक पहल के लिए धन्यवाद देते हुए उन्हें जारी रखने की शुभकामनाएँ दी।








All the contents on this site are copyrighted ©.