2016-10-05 15:33:00

कश्मीर में शाँति हेतु भारतीय धर्माध्यक्षों दवारा प्रार्थना की अपील


नई दिल्ली, बुधवार, 5 अक्टूबर 2016 (एशिया न्यूज) : भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षों ने कश्मीर को लेकर पिछले कुछ हफ्तों में स्थानीय अलगाव वादियों और भारतीय सेना के बीच हिंसा की वृद्धि के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के लिए प्रार्थना की अपील की है।

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल ग्रेसियस ओसवाल्ड ने एशिया न्यूज से कहा,″आज असीसी के संत फ्राँसिस के नामदिवस के अवसर पर हम शाँति के लिए प्रार्थना करें। मैं दोनों सरकारों के बीच सहयोग और वार्ता के लिए अपील करता हूँ।″

बीते 88 दिनों से जम्मू और कश्मीर में कर्फ्यू लगा हुआ है सुरक्षा बलों ने जुलाई में सामाजिक मीडिया का उपयोग करने में निपुण प्रसिद्ध आतंकवादी बुरहान वानी को मार डाला, तभी से अलगाववादियों और अधिकारियों के बीच टकराव बहुत ज्यादा बढ़ गया है तब से, राज्य सरकार ने नागरिकों पर नियंत्रण करने के लिए स्कूलों, विश्वविद्यालयों और दुकानों को बंद करवा दिया है।

निजी घरों और मस्जिदों में स्वयंसेवकों द्वारा कुछ बच्चों को अपनी शिक्षा जारी रखने की अनुमति दी गई है लेकिन अधिकारियों ने रैलियों और धार्मिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

वार्ता के बावजूद, पिछले कुछ हफ्तों में बहुत ज्यादा तनाव बढ़ गया था। 18 सितंबर को आतंकवादियों के एक समूह ने उड़ी में एक भारतीय सैन्य अड्डे पर धावा बोल दिया और 18 सैनिकों को मार डाला। 

भारत सरकार ने अलगाव वादियों के खिलाफ पाकिस्तान की सीमा पर उनके ठिकानों पर "शल्य हमलों" का एक गंभीर कदम उठायी है और पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए कूटनीति का उपयोग कर रही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.