2016-10-04 11:50:00

भूकम्प पीड़ित अमात्रिचे में सन्त पापा फ्राँसिस की अचानक भेंट


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 4 अक्टूबर 2016 (सेदोक):  इटली के भूकम्प पीड़ितों के प्रति एकात्मता का प्रदर्शन करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने मंगलवार को अमात्रिचे की अचानक भेंट की। केन्द्रीय इटली में, 24 अगस्त को आये, भीषण भूकम्प में 298 लोग मारे गये हैं। अमात्रिचे सर्वाधिक प्रभावित हुआ था।  

मंगलवार को परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर बताया कि अमात्रिचे जाने का कार्यक्रम पहले से तय नहीं था बल्कि सन्त पापा फ्राँसिस ने अचानक भूकम्प पीड़ितों की भेंट का फैसला लिया। उनके साथ इस अवसर पर रियेती के धर्माध्यक्ष दोमेनिको पोमपीली भी थे। अमात्रिचे में सन्त पापा ने भूकम्प के बाद निर्मित एक अस्थायी स्कूल एवं कुछेक तम्बुओं का दौरा किया तथा नगर के उस हिस्से में भी गये जिसे सुरक्षा कारणों से बन्द कर दिया गया है।

संयोगवश, चार अक्टूबर को असीसी के सन्त फ्राँसिस का पर्व मनाया जाता है जो सन्त पापा का भी पर्व है और इसी लिये इस दिन भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों का दौरा खास मायने रखता है। 

ग़ौरतलब है कि रविवार को जॉर्जिया एवं अज़रबैजान में अपनी प्रेरितिक यात्रा से लौटते समय पत्रकारों से सन्त पापा ने कहा था कि इटली के भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों का दौरा पुरोहित, धर्माध्यक्ष एवं सन्त पापा रूप में वे अकेले ही करेंगे। उन्होंने कहा था, "मैं लोगों के समीप रहना चाहता हूँ।"

परमधर्मपीठीय विज्ञप्ति में यह भी स्मरण दिलाया गया कि 28 अगस्त को देवदूत प्रार्थना के अवसर पर भी सन्त पापा फ्राँसिस ने लात्सियो, मार्के एवं उम्ब्रिया प्रान्त के भूकम्प प्रभावितों के प्रति अपना सामीप्य व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था, "मेरे विचार, अमात्रिचे, आकुमोली, आरक्वाता एवं पेस्कारा देल त्रोन्तो के भूकम्प प्रभावित लोगों के प्रति अभिमुख हैं। उनसे मैं कहना चाहता हूँ कि कलीसिया उनकी पीड़ा एवं उनकी चिन्ता में उनके साथ है।"

इसी अवसर पर मृतकों एवं घायलों के लिये भी सन्त पापा ने विशेष प्रार्थनाएँ अर्पित की थी और कहा था कि जितनी जल्दी हो सकेगा वे व्यक्तिगत रूप से भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे तथा उनमें ख्रीस्तीय आशा का संचार करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.