2016-09-29 16:52:00

राष्ट्रपति पेरेज़ के निधन पर संत पापा का शोक संदेश


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 29 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने इसराइल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज़ के निधन की खबर सुन शोक व्यक्त करते हुए वहाँ के लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की। 93 साल की आयु में बुधवार की सुबह उनका निधन हो गया।

संत पापा ने तार संदेश में कहा, ″मैं वाटिकन में पेरेस के साथ बीताये क्षण को सप्रेम याद करता हूँ तथा शांति स्थापना हेतु उनके अथक प्रयासों की सराहना करता हूँ।″  

8 जून 2014 को संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन की वाटिका में प्रार्थना सभा का आयोजन किया था जहाँ राष्ट्रपति पेरेज़ तथा फिलीस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास भी उपस्थित थे। प्रार्थना सभा संत पापा की पवित्र भूमि में प्रेरितिक यात्रा (मई 2014) के दौरान राष्ट्रपति के स्वागत के कुछ ही दिनों बाद आयोजित की गयी थी।

संत पापा से राष्ट्रपति पेरेज़ की मुलाकात पहले ही 30 अप्रैल 2013 को भी वाटिकन में हो चुकी थी। वे पुनः 2014 से सितम्बर माह में मिले थे तथा 20 जून 2016 को अंतिम बार मिले।

संत पापा ने संदेश में कहा, ″जब इस्राएल मिस्टर पेरेज़ के लिए शोक मना रहा है मैं आशा करता हूँ कि उनकी याद तथा कई सालों तक उसकी सेवा, लोगों के बीच मेल-मिलाप तथा शांति के लिए उनसे भी बढ़कर काम करने हेतु हमें प्रेरणा प्रदान करे।″

उन्होंने कहा, ″इस तरह उनकी विरासत सचमुच सम्मानित होगी तथा सार्वजनिक भलाई जिसके लिए उन्होंने तत्परता पूर्वक कठिन काम किया, जब मानव चिरस्थायी शांति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है, उसे नयी अभिव्यक्ति मिलेगी। सभी शोकित जनों के लिए मेरी प्रार्थनाओं का आश्वासन देती हूँ, विशेषकर, पेरेज़ के परिवार के लिए मैं देश पर सांत्वना एवं शक्ति हेतु दिव्य आशीर्वाद की कामना करता हूँ।″








All the contents on this site are copyrighted ©.