2016-09-28 15:39:00

विश्व यहूदी कांग्रेस के साथ संत पापा फ्राँसिस की मुलाकात


वाटिकन सिटी, बुधवार 28 सितम्बर 2016 ( सेदोक) संत पापा फ्राँसिस ने 26 सितम्बर की शाम को विश्व यहूदी कांग्रेस के सदस्यों के साथ मुलाकात की।

संत पापा ने मुलाकात के दौरान अंतरधार्मिक संबंधों और यूरोप की वर्तमान प्रवासी संकट से संबंधित मुद्दों के बारे में बात की।

संत पापा ने कहा, “यूरोप अकसर यह भूल जाता हैं कि प्रवासियों ने ही उन्हें समृद्ध बनाया है। यूरोप अपने आप में बंद हो रहा है। यूरोप में रचनात्मकता की कमी है। यूरोप में जन्म दर गिरता जा रहा है और बेरोजगारी की बड़ी समस्या है।"

संत पापा फ्रांसिस ने आप्रवासियों के बारे में भी बातें कीं। उन्होंने कहा कि आप्रवासी नए परिवेश में अपने आप को ढाल रहे हैं और यह उनके लिए बहुत "महत्वपूर्ण है।"

संत पापा ने यह भी कहा कि एक अच्छा ख्रीस्तीय एक यहूदी विरोधी नहीं हो सकता और यहूदियों को क्रूरता के खिलाफ दुनिया के सामने बोलना चाहिए।

संत पापा ने कहा, "हमें और अधिक मित्रता और दया की जरूरत है और हमें क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाने से नहीं डरना चाहिए। हमें एक साथ मिलकर दुनिया को सुरक्षित स्थान बनाने का प्रयास करते रहना चाहिए।” अंत में संत पापा फ्राँसिस ने आगामी रोश हासानाह छुट्टी को ध्यान में रखते हुए यहूदियों को नये वर्ष की शुभ कामनाएँ दी।








All the contents on this site are copyrighted ©.