2016-09-28 14:53:00

येसु समाजी धर्मसंघ के नये सर्वोच्च अधिकारी का चुनाव


वाटिकन सिटी, बुधवार 28 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक) : रोम के येसु समाजी धर्मसंघ कूरिया में 3 अक्टूबर 2016 से येसु समाजी धर्मसंघियों की 36वीँ आमसभा शुरु होगी।

लोयोला के संत इग्नासियुस द्वारा सन् 1640 ई. में येसु समाज धर्मसंघ की स्थापना के बाद 35 बार आम सभा अधिवेशन हुआ है। आमसभा येसु समाज धर्मसंघ को चलाने का सर्वोच्च विभाग है।

इस आमसभा में 215 येसु समाजी, पूरे विश्व के येसु समाजियों का प्रतिनिधित्व करेंगे। जैसा कि परमाधिकारी फादर अडोल्फो निकोलस ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है, आमसभा में नये परमाधिकारी का चुनाव किया जायेगा ।

येसु समाजी धर्मसंघ के संचार और सार्वजनिक संबंध कार्यालय के निदेशक फादर पैट्रिक मुलेमी ने वाटिकन रेडियो संवाददाता बोरदोनी के साथ साक्षात्कार में बताया कि 36वें आम सभा की विषय वस्तु “गहराई में नौका चलाना”  संत पापा फ्राँसिस के संदेश से लिया गया है । संत पापा फ्राँसिस ने सन् 2014 में येसु समाज धर्मसंघ के पुनर्गठन की 200 वीं वर्षगांठ पर रोम के येसु गिरजाघर में ख्रीस्तयाग समारोह के वक्त संदेश दिया था।

फादर मुलेमी ने कहा कि संत पापा ने हमें नौका चलाने के लिए आमंत्रित किया और उन्होंने नौका चलाते रहने का आग्रह किया तथा तूफानों में भी नौका चलाते हुए उनका साथ देने को हमें आमंत्रित किया था।

फादर ने कहा कि 36वीं आमसभा का प्रतीक चिन्ह दुनिया की वर्तमान जटिलता को दर्शाता है येसु समाजी अनेक चुनौतियें का सामना कर रहे हैं। वर्तमान में येसु समाजियों की कुल संख्या 16,740 है और वे 112 देशों में अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.