2016-09-23 16:07:00

करुणा की जयन्ती वर्ष में महाधर्माध्यक्ष ईमॉन मार्टिन


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (वी आर) अयरलैण्ड के धर्माध्यक्ष ईमॉन मार्टिन करुणा के सभी कार्यकर्तों हेतु शनिवार संध्याकाल में को जयंती का धन्यवादी ख्रस्तीयाग अर्पित करेंगे।

धर्माध्यक्ष ने लोगों को निमंत्रण देते हुए कहा कि वे अपना नाम और करुणा के कार्यों को लिख कर उन्हें दें जिससे उन्हें मिस्सा बलिदान के दौरान अर्पित किया जा सके जिन्हें वे अपने दैनिक जीवन में करते हैं।

वाटिकन रेडियो के क्रिस आतीयेरी को दिये गये अपने साक्षात्कार में उन्होंने कहा, “हम कोलकाता की संत तेरेसा की संत घोषणा के दौरान संत पापा फ्रांसिस द्वारा कहे गये शब्दों से अति प्रभावित हैं। “वे करुणा की प्रति मूर्ति और पवित्रता की आदर्श थीं।” उन्होंने कहा कि मैं अपने धर्मप्रान्त में अपने विश्वासियों को इस बात हेतु प्रोत्साहित कर रहा हूँ कि वे उन लोगों के बारे में विचार करें जो करुणा के कार्य को सम्पादित करते हैं क्योंकि अन्तराष्ट्रीय कलीसिया सामाजिक संचार माध्यमों के जारिये हमें “करुणावान” होने के संदेश दे रही है। उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि यह धन्यवादी ख्रस्तीयाग हमें अपने जीवन में मनन करने हेतु मददगार सिद्ध होगा क्योंकि हम भी अपने जीवन में करुणा के कार्यों में संलग्न हैं।

अपने धर्माप्रान्त में करुणा के कार्यों की पहल के सवाल का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि मैं धर्माप्रन्त में अपने लोगों को उन लोगों के नाम और पता को मुझ तक पहुंचाने हेतु प्रोत्साहित करता हूँ जो जीवित हैं और करुणा के कार्यों में लगे हैं। मुझे एक पत्र मिला है जिसमें मधुमेह से पीड़ित एक माता अपने बेटे का जिक्र करती हैं कि वह कैसे उसकी सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा, “यह पत्र आप को सचमुच में द्रवित कर देगा।” 

उन्होंने कहा कि करुणा की जयंती वर्ष सचमुच में ईश्वर के संदेश को एक नये और शक्तिशाली रुप में लोगों के समक्ष प्रस्तुत करता है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.