2016-09-23 15:43:00

अन्तराष्ट्रीय शांति दिवस में कश्मीर के लिए प्रार्थना


श्रीनगर, शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (उकान न्युज) विश्व शांति दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर काथलीक पल्लियों के स्कूली बच्चों ने एक साथ मिलकर अपने राज्य में शांति बहाल हेतु प्रार्थना की।

हॉली फैमिली काथलीक चर्च श्रीनगर के पुरोहित ने कहा, “हमने शांति और सामान्य जन जीवन में सुधार हेतु प्रार्थना की।” उन्होंने कहा कि हमारे हृदय की प्रार्थनाएँ उन निर्दोष बच्चों के लिए हैं  जिन्हें आये दिनों की घटनाओं में गोलियों का शिकार होना पड़ा है।

हज़ारों की संख्या में राज्य के बच्चों ने प्रार्थना सभा कार्यक्रम में भाग लिया जिसका आयोजन जम्मू-श्रीनगर धर्माप्रान्त, कारितास और काथलीक स्कूलों की ओर से किया गया था।

धर्मप्रान्त के प्रवक्ता फादर शैईजू चाको ने बतलाया कि बच्चों ने एक परियोजना “मैत्री अभियान” की भी शुरूआत की जिसके तहत 30-40 बच्चों का एक दल शांति, एकता और भाई-चारे के संदेश को लोगों के बीच प्रसारित करेगा।
फादर मैथ्यु ने कहा कि आने वाले सप्ताह में संघीय सरकार ने इस क्षेत्र में 4,000 अतिरिक्त सैनिकों तैनात करने की घोषणा है। उन्होंने कहा कि कलीसिया वार्ता के माध्यम से मुद्दों को सुलझाना चाहती है। “हम आध्यात्मिक ताकत में विश्वास करते हैं जो प्रार्थना से जरिये उत्पन्न होती है जो कश्मीर के लोगों के दिलों में हुए जख्म को ठीक करेगी, साथ थी उच्च आधिकारिकों के साथ वार्ता कश्मीर में शांति बहाल करने में मददगार सिद्ध होगा।
.
विदित हो कि 30 सालों से अलगाववादी अंदोलना में करीब लाखों लोगों कि जानें गयीं हैं जिसमें स्थानीय निवासी, उग्रवादी संगठन के लोगों और सैन्य के जवान शामिल हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.