2016-09-21 14:54:00

प्रार्थना और वार्ता "शांति के लिए शॉर्टकट मार्ग": बौद्ध पुरोहित


असीसी नगर, बुधवार, 21 सितम्बर 2016 (सेदोक) : जापान के तेंदाई बौद्ध धर्म के प्रमुख 91 वर्षीय कोई मोरीकावा तेनदाईजासु ने असीसी नगर में आयोजित शांति हेतु अंतर-धार्मिक विश्व प्रार्थना सभा में भाग लिया। उन्होने कहा कि असीसी में विश्व के धार्मिक नेताओं के साथ मिलकर प्रार्थना सभा में भाग लेना उनके जीवन में "सबसे खुशी के अवसरों में से एक" है।

उन्होंने कहा, "इतिहास ने हमें दिखाया है कि बल द्वारा प्राप्त शांति बल द्वारा पलट दिया जाता है।”  हमें मालुम होना चाहिए कि प्रार्थना और वार्ता शांति के शॉर्टकट मार्ग हैं  हालांकि हम दुनिया की वर्तमान आंदोलनों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं जो एकता और सहयोग से वार्ता को अलग करते हैं तथा अलगाव और शक्ति की मांग करते हैं।

उन्होंने कहा, “हमें ऐसी दुनिया का निर्माण करना है जहां विद्वेश मौजूद है वहाँ पुण्य को लाना है और जहाँ  घृणा है वहाँ प्रेम को लाना है। हम पुरोहितों को एक साथ मिलकर प्रार्थना करना है और जहाँ तक बन पड़े इसे जारी रखना चाहिए।”








All the contents on this site are copyrighted ©.