2016-09-20 15:17:00

कोलम्बियाई शांति समझौते पर हस्ताक्षर करते वक्त वाटिकन राज्य सचिव उपस्थित रहेंगे


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 20 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक): वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक  ग्रेग बर्क ने सोमवार को वक्तव्य जारी कर कहा कि 26 सितम्बर 2016 को वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलीन कोलंबिया सरकार और कोलंबिया के रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज (फार्क) के बीच संघर्ष की समाप्ति और एक स्थिर तथा स्थायी शांति की स्थापना हेतु अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर करते वक्त उपस्थित रहेंगे।

विदित हो कि कोलम्बिया सरकार और विद्रोहियों के बीच संघर्ष 1960 के दशक में ग्रामीण उत्थान के साथ शुरू हुआ था। दशकों से चला आ रहा यह संघर्ष कई वामपंथी विद्रोही समूह, दक्षिण पंथी अर्द्धसैन्य बल और नशीले पदार्थों से जुड़े गिरोहों के बीच रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस हिंसा में 2 करोड़ 6 लाख लोग मारे गए हैं, 45 हजार लोग लापता हैं और लगभग 70 लाख लोग विस्थापित हुए हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.