2016-09-20 15:26:00

उत्तर प्रदेश के गिरजाघर में बम और पत्थर फेंका गया


आगरा, मंगलवार, 20 सितम्बर 2016 (उकान): उत्तर प्रदेश  के लखीमपुर खीरी जिले के य़ेसु ख्रीस्त गिरजाघर में 17 सितम्बर की रात को मोटर-साइकिल पर सवार अज्ञात लोगों ने बम और पत्थर फेंका। दो बम गिरजाघर के अंदर गिरे। उनमें से एक बम का विस्फोट हुआ। जिससे गिरजाघर की  खिड़की के शीशे और फर्नीचर को नुकसान हुआ। उक्त बातें पुलिस ने उकान्यूज से कही।

कलीसिया के अधिकारियों के अनुसार, रविवारीय ख्रीस्तयाग गिरजाघर के बाहर प्राँगण में अर्पित किया गया क्योंकि अंदर में बम विस्फोट होने का डर था। 

 लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक डी.एम. चौधरी ने कहा कि गिरजाघर के अंदर मिला गोला दिखने में देशी बम की तरह लगता है। उसकी तीव्रता के परीक्षण के लिए उसे भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक शरारती कार्य है।

कोतवाली रामवीर चौधरी ने कहा कि हमने धारा 295 के तहत पूजा स्थल के अपवित्र करने के आरोप में और विस्फोटक अधिनियम के अंतरगत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है

गिरजाघर के अधिकारी सुरील लोयल के अनुसार आधी रात को गिरजाघर में दो बम फेंके गये। बम विस्फोट के बाद उसने कोतवाली पुलिस स्टेशन में कई बार फोन किया पर पुलिस ने उनके फोन का जवाब नहीं दिया। उन्होंने सुबह 7 और 9 बजे के बीच कई बार पुलिस उप-अधीक्षक के ऑफिस मोबाईल नम्बर में फोन किया पर किसी ने जवाब नहीं दिया।

लखीमपुर खीरी के भाजपा सांसद अजय मिश्रा ने कहा कि पुलिस उप-अधीक्षक और जिला अधिकारी को फोन किया है और उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.