2016-09-15 16:40:00

संत पापा ने अबू धाबी के राजकुमार से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 15 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार को अबू धाबी के राजकुमार (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन ज़ायाद बिन सुल्तान अल नाहयान से मुलाकात की। अबू धाबी संयुक्त अरब अमीरात का एक सदस्य है।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार व्यक्तिगत मुलाकात के अंत में अबू धाबी के युवराज ने संत पापा को उपहार स्वरूप अफगान चित्रयवनिका भेंट की जिसको उन्होंने अफगानिस्तान से अपनी बेटी द्वारा संचालित चैरिटी परियोजना के प्रतीक के रूप में लाया था।

संत पापा ने राजकुमार को ″पदक चित्रण″ भेंट किया जिसमें शांति के वृक्ष का चित्र अंकित था, संत पापा ने कहा कि ″शांति ही हमारी बुलाहट है।″  

राजकुमार मोहम्मद बिन ज़ायद के कार्यालय से प्रेषित एक ट्वीट में कहा गया है कि ″संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) हिंसा और चरमपंथ का सामना करने के संत पापा फ्राँसिस के प्रयास को महत्व देती है।″

संत पापा से मुलाकात करने के बाद राजकुमार और अन्य प्रतिनिधियों ने वाटिकन राज्य सचिव से भी मुलाकात की।

राजकुमार के कार्यालय से निर्गत ट्वीट में पुनः बतलाया गया कि उन्होंने मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों में सार्वजनिक हित पर चर्चा की।  








All the contents on this site are copyrighted ©.