2016-09-15 15:57:00

पवित्र क्रूस विजय महापर्व पर संत पापा फ्राँसिस की अपील


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 15 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक): 14 सितम्बर क्रूस विजय महापर्व के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस ने विश्वासियों को सम्बोधित करते हुए क्रूसित येसु के साथ संबंध सुदृढ़ करने की सलाह दी।

बुधवार को आमदर्शन समारोह के अवसर पर धर्मशिक्षा माला जारी करने के उपरांत संत पापा ने युवाओं, नव विवाहित दम्पतियों तथा विभिन्न प्रकार की बीमारी से पीड़ित लोगों का अभिवादन किया।

उन्होंने कहा, ″आज हम पवित्र क्रूस की विजय का महापर्व मना रहे हैं।″

संत पापा ने युवाओं को सम्बोधित कर कहा, ″प्रिय युवाओ, जब आप ग्रीष्म अवकाश के बाद अपने सामान्य जीवन में लौट रहे हैं, ईश्वर के साथ अपने संबंध को मजबूत करें तथा उनकी ज्योति एवं शांति फैलायें। 

विभिन्न प्रकार के बीमारों से पीड़ित लोगों को सम्बोधित कर उन्होंने कहा, ″प्रभु येसु के क्रूस पर विश्राम प्राप्त करें जो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में मुक्ति का कार्य जारी रखते हैं।″

नव विवाहित दम्पतियों को सलाह देते हुए संत पापा ने कहा कि वे क्रूसित येसु के साथ निरंतर संबंध बनाये रखने के लिए प्रयासरत रहें ताकि उनका प्रेम सच्चा, निष्ठापूर्ण तथा स्थायी हो सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.