2016-09-14 16:15:00

धर्माध्यक्षों ने ईद पर मुसलमानों को दी बधाई


नई दिल्ली, बुधवार 14 सितम्बर 2016 ( ऊकान) : भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबीसीआई) ने ईद अल-अधा त्योहार के अवसर पर मुस्लिम समुदाय को बधाई दी।

सीबीसीआई के महासचिव धर्माध्यक्ष थेओदोर मैस्करेनहास ने एक बयान में कहा, “ यह त्योहार इब्राहीम के त्याग, प्रतिबद्धता और आज्ञाकारिता की याद दिलाता और न सिर्फ मुसलमानों को बल्कि हम सभी को प्रेरित करता है।”

उन्होंने कहा, “यह त्योहार सबों को अपने धार्मिक विश्वासों में जीने तथा आपसी सम्मान, त्याग, सहयोग और शाँति में रहते हुए विश्व बंधुत्व के संदेश को फैलाने की प्रेरणा देता है।”

मुसलमानों का यह त्योहार कश्मीर और बंगलौर को छोड़कर पूरे देश में प्रार्थना और बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। देश में सरकारी छुट्टियाँ थीं। कश्मीर और बंगलौर में विरोध के बाद कर्फ्यू लगाया गया था

12 सितम्बर को कश्मीर घाटी में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई हिंसा में 3 लोग मारे गये। अधिकारियों ने कश्मीर घाटी के 10 जिलों में कर्फ्यू लगाया है।

बंगलौर में भी कर्फ्यू लगाया गया था, जहाँ पड़ोसी तमिलनाडु के साथ कावेरी नदी के पानी के बंटवारे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हिंसा में बदल गई थी।

सभी मुसलमानों ने सज-धजकर सुबह मस्जिदों में त्योहार की नमाज अदा की । विश्व में दो इस्लामी त्योहारों को पवित्र माना जाता है। इस त्योहार में भेड़, गाय, बकरी, भैंस या ऊंट का बलिदान करना भी शामिल है। ईद की नमाज के बाद, बलि चढ़ाये गये पशु का मांस दोस्तों के बीच वितरित किया जाता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.