2016-09-14 15:58:00

अफ्रीका में शांति को बढ़ावा देने हेतु एक धार्मिक नेटवर्क की शुरूआत


नैरोबी, बुधवार 14 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक) :  अफ्रीका में शांति को बढ़ावा देने हेतु एक धार्मिक नेटवर्क बातचीत के माध्यम से शुरू किया गया है। मिस्सियो-आख़ेन और तनगाजा विश्वविद्यालय, नैरोबी काथलिक विश्वविद्यालय के इस्लामिक अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन के अंत में नैरोबी में उक्त घोषणा की गई थी।

 मिस्सियो-आखेन के मार्क मोरशेबाकर के अनुसार ″मिस्सियो नेटवर्क अफ्रीकन थेओलोजी″ का उद्देश्य ″धर्म और हिंसा के मुद्दे पर चिंतन का प्रसार तथा शांति और संवाद हेतु धर्मों का योगदान" है। तनगाजा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष फादर स्टीवन पायने ने कहा कि 30 साल पहले से ही तनगाजा विश्वविद्यालय शुरु से ही शाँति को बढावा देने हेतु बड़े समाज तक पहुँचने के लिए अवसर ढूँढ़ता रहा है।

फादर पायने ने कहा कि सदियों से धर्मों के नाम पर अनेक युद्ध हुए और भयानक तबाही मची। "कुछ का दावा है कि इब्राहीमी धर्मों की कट्टरपंथता ही हिंसा का मूल कारण है" और इस नई पहल के द्वारा पवित्र शास्त्र की जांच तथा इसकी सही व्याख्या देकर शाँति स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.