2016-09-12 16:54:00

जोर्जिया और अजरबैजान में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा का कार्यक्रम


वाटिकन सिटी, सोमवार, 12 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस जोर्जिया और अजरबैजान में अपनी आगामी प्रेरितिक यात्रा में ख्रीस्तीयों, मुस्लमानों एवं यहूदियों से मुलाकात कर एक मजबूत अंतरधार्मिक आयाम को जोड़ेंगे जो राजनीतिक रूप से नाजुक है। 

संत पापा 30 सितम्बर को फ्यूमिचिनो हवाई अड्डे से रोम समयानुसार प्रातः 9 बजे प्रस्थान करते हुए दोपहर 3 बजे त्बिलिसी हवाई अड्डा पहुँचेंगे जहाँ उनका आधिकारिक स्वागत किया जाएगा। 

30 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक होने वाली अपनी प्रेरितिक यात्रा में जोर्जिया के राष्ट्रपति एवं सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद, संत पापा जोर्जिया की ऑर्थोडोक्स कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष एलिया द्वितीय से मुलाकात करेंगे तथा असेरियन एवं खलदेई काथलिक समुदाय को सम्बोधित करेंगे।

1 अक्तूबर को जोर्जिया के छोटे काथलिक समुदाय के लिए एम. मेस्खी स्टेडियम में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। संत पापा वहाँ के पुरोहितों, धर्मसमाजियों, गुरुकुल छात्रों एवं स्वयंसेवकों तथा उदार कार्यों में संलग्न लोगों की भी भेंट करेंगे।

2 अकटूबर को जोर्जिया की यात्रा समाप्त कर अजरबैजान की ओर रवाना होंगे जहाँ बाकू हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया जाएगा। साढ़े दस बजे संत पापा बाकू के सलेशियन केंद्र में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। बाद में वे वहाँ के राष्ट्रपति गंजलिक से मुलाकात करेंगे। अजरबैजान में संत पापा स्वतंत्रता संग्राम स्मृति स्थल का भी दौरा करेंगे तथा हैदर अलीयेव केंद्र में सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वे हैदर अलीयेव मस्जिद में मुसलमानों के शेख कौकासूस से मुलाकात करेंगे। संध्या 6 बजे शेख तथा देश के अन्य धर्मों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। अंततः विदाई समारोह के बाद 7.15 बजे रोम वापसी हेतु रवाना होंगे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.