वाटिकन सिटी, सोमवार, 12 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा ने रियो में चल रहे पैरालिम्पिक्स में भाग ले रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी।
उन्होंने कहा, ″पैरालिम्पिक्स में भाग लेने वाले सभी एथलीटों को बधाई: खेल विकास एवं मित्रता का एक असर है।″
विभिन्न प्रकार की शारीरिक दुर्बलताओं से पीड़ित लोगों के लिए पैरालिम्पिक्स का आयोजन किया जाता है इस वर्ष रियो में यह 7 से 18 सितम्बर तक रखा गया है।
All the contents on this site are copyrighted ©. |