2016-09-10 16:02:00

संत पापा ने पेंटेकोस्टल पादरियों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 10 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को इतालवी पेंटेकोस्टल पादरियों के एक दल से मुलाकात की तथा उन्हें कहा कि एकता, धीरज पूर्वक एक साथ चलने के द्वारा हासिल की जा सकती है।

संत पापा से सात पेंटेकोस्टल पादरी की व्यक्तिगत मुलाकात, प्रेरितिक आवास संत मर्था में हुई जिसमें उन्होंने उस वार्ता को जारी रखा जो दो वर्ष पूर्व कसेरता में संत पापा की यात्रा के दौरान शुरू हुई थी।

इस अनौपचारिक मुलाकात में पादरी थ्रायतीनो ने संत पापा को उनकी उस भूमिका के लिए धन्यवाद दिया कि उन्होंने ″एक भाई तथा मित्र″ की तरह काथलिक एवं पेंतेकोस्त समुदायों के बीच वार्ता को तेजी प्रदान की।

इस पर संत पापा ने उत्तर दिया कि उन्होंने अपने हृदय में मेल-मिलाप की ओर कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की थी। वाल्देसियन समुदाय या रूसी ऑर्थोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष से मुलाकात का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एकता क्रमशः एक-एक कदम द्वारा प्राप्त किया जा सकता है, धीरज एवं लगातार एक साथ यात्रा करने के द्वारा जबकि पूर्ण एकता तभी हासिल की जा सकती है जब मानव पुत्र पुनः लौटेंगे किन्तु इस अंतराल में संत पापा ने बल देते हुए कहा कि हम ख्रीस्तीयों को प्रार्थना करना है, अपने पापों के लिए पश्चाताप करना तथा एक साथ आगे बढ़ना है।  

ज्ञात हो कि संत पापा ने 26 जुलाई 2014 को कासेरता की प्रेरितिक यात्रा की थी जहाँ पेंन्तेकोस्टल कलीसिया के 200 से अधिक सदस्यों ने उनका स्वागत किया था। 








All the contents on this site are copyrighted ©.