2016-09-10 16:17:00

मध्य पूर्वी कलीसियाओं द्वारा शांति की अपील


अमन, शनिवार, 10 सितम्बर 2016 (एशियान्यूज): मध्य पूर्वी कलीसियाओं के परिषद (एमईसीसी) ने जोर्डन के अमन में 11वीं आम सभा में शांति की अपील करते हुए हथियारों के व्यापार पर रोक लगाने की मांग की।

6 से 9 सितम्बर तक चली इस सभा के घोषणा पत्र में कहा गया कि सीरिया एवं ईराक में आतंकवादियों के लिए शस्त्र की बिक्री पर रोक लगाया जाए तथा संघर्ष के समाधान हेतु शांति पूर्ण उपायों पर पहल किया जाए।

घोषणा पत्र में विस्थापितों के समर्थन का आह्वान भी किया गया है विशेषकर, जो युद्ध एवं अत्याचार से बचने हेतु अपने घर एवं जन्म स्थान से भाग रहे हैं, खासकर, मोसुल एवं निन्हवें प्लेन के शरणार्थियों का।

सभा के प्रतिभागियों ने हर प्रकार के अतिवाद और आतंकवाद का विरोध करते हुए उन मुसलमानों एवं क्षेत्रों तथा अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक नेताओं के प्रति सहयोग की इच्छा जाहिर की जो उत्पीड़न से मुक्त एक सुरक्षित वातावरण बनाने के पक्षधर हैं।

येरूसालेम के ग्रीक ऑर्थोडोक्स कलीसिया की मेजबानी में, आम सभा में विभिन्न कलीसियाओं के 22 प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें खलदेई कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष मार रफाएल लुईस साको, येरूसालेम के ससम्मान सेवा निवृत महाधर्माध्यक्ष फौद त्वाल, सीरियाई काथलिक प्राधिधर्माध्यक्ष इग्नेस योसिफ तृतीया, ग्रीक मेलकाईट प्राधिधर्माध्यक्ष जोर्ज तृतीया, कॉप्टिक ऑर्थोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष तावाद्रोस द्वितीया, अरमेनियाई कथोलिकोस अरम प्रथम तथा अंतियोख के ग्रीक ऑर्थोडोक्स योहन्न दसवें उपस्थित थे।  

 








All the contents on this site are copyrighted ©.