2016-09-10 16:14:00

अर्जेंटीना के धर्माध्यक्षों ने सीरियाई शरणार्थियों का स्वागत किया


अर्जेंटीना, शनिवार, 10 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक): ″ईश प्रजा के प्रति उत्तरदायित्व एवं एकात्मता की भावना से प्रेरित होकर अर्जेंटीना के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने बेहतर जीवन की तलाश में, युद्ध, गरीबी एवं शोषण से भागने वाले सीरियाई शरणार्थियों एवं आश्रय की खोज करने वालों की विकट परिस्थिति के मद्देनजर एक अभियान जारी किया है।

विस्थापितों की देखभाल हेतु गठित धर्माध्यक्षीय आयोग तथा धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के न्याय एवं शांति विभाग ने एक संयुक्त घोषणा पत्र में कहा है कि ″आश्रय खोजने वालों के लिए कानूनी सहायता उपलब्ध की जायेगी तथा स्पानी भाषा सीखने हेतु क्लास एवं आध्यात्मिक सहायता के लिए सुविधाओं का प्रबंध किया जाएगा।″ 

घोषणा पत्र में यह भी कहा गया है कि कलीसिया को शरणार्थियों के आगमन पर पल्ली एवं धर्मसमाजी समुदायों द्वारा जागृति कार्यक्रम, देखभाल, निगरानी और सलाह आदि के द्वारा सहयोग देना आवश्यक है। त्रासदी को झेलने के कारण मानवता प्रभावित है किन्तु ईश्वर उदासीन नहीं हैं, वे दूर नहीं हैं। वे हमारे पिता हैं जो हमें भलाई के निर्माण एवं बुराई के बहिष्कार में बल प्रदान करते हैं। वे ही हमें स्नेह से पीड़ित लोगों की मदद करने का निमंत्रण देते हैं।

मार्च 2011 में आरम्भ हुई सीरियाई संघर्ष ने 2012 में नागरिक युद्ध का रूप ले लिया। प्रदर्शन का शुरूआती मकसद राष्ट्रपति बसर अल अस्सद को पद से इस्तीफा दिलाना था किन्तु बाद में इसके साथ एक चरमपंथी समूह जुड़ गया।

पाँच सालों के इस युद्ध में असंख्य लोगों की मृत्यु हो गयी, कितने लोग घायल हो गये तथा बहुत अधिक लोग विस्थापित होने के लिए मजबूर हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.