2016-09-08 16:38:00

संत तेरेसा के प्रशंसक दलाई लामा


धरमशाला, बृहस्पतिवार, 8 सितम्बर 2016 (एशियान्यूज़): तिब्बती बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा ने कोलकाता की संत तेरेसा की संत घोषणा पर उनकी सराहना की।

मिशनरीस ऑफ चैरिटी की परमाधिकारिणी सि. प्रेमा को प्रेषित अपने पत्र में बौद्ध धर्म के शीर्ष अधिकारी ने अपने को संत तेरेसा के प्रशंसक कहा जिनसे उनकी मुलाकात पहली बार सन् 1988 ई में ऑक्सफोर्ड में हुई थी जब उन्होंने उन्हें एक आदर्श व्यक्ति के रूप में पहचाना था।

उन्होंने पत्र में लिखा कि आज संत तेरेसा का कार्य मिशनरियों के द्वारा जारी है जिन्हें बौद्ध धर्मगुरू अपनी शुभकामनाएं देना चाहते हैं ताकि वे जरूरतमंद लोगों की सेवा करते रहें।

  उन्होंने कहा, ″एक प्रशंसक के रूप में मानवता की सेवा हेतु उनकी इस पहचान पर मुझे प्रसन्नता हुई, विशेषकर, किस तरह उन्होंने सबसे गरीब लोगों की मदद की। मैं उनके असाधारण जीवन को मनाने हेतु आप सभी के साथ हूँ।″  

दलाई लामा ने मदर तेरेसा से मुलाकात करने का अनुभव बतलाते हुए कहा कि जब उन्होंने मदर तेरेसा से मुलाकात की थी तभी उन्हें मालूम हो गया था कि वे एक आदर्श व्यक्ति हैं। उन्होंने पत्र में गत वर्ष की अपनी कोलकाता यात्रा का भी जिक्र किया जब उन्होंने मदर तेरेसा को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। उन्होंने कहा कि संत तेरेसा ने अपने उदार कार्यों द्वारा सच्चे प्रेम को प्रकट किया। यद्यपि वे शारीरिक रूप से हमारे साथ नहीं हैं उनकी आत्मा धर्मबहनों के कार्यों में विद्यामान हैं। 

बौद्ध धर्मगुरू ने मिशनरीस ऑफ चैरिटी की सभी धर्मबहनों को मानवता की सेवा हेतु उनके कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया तथा प्रार्थना की कि उनका कार्य तब तक आगे बढ़ता रहे जब तक कि ग़रीबों को मदद की आवश्यकता हो। 








All the contents on this site are copyrighted ©.