2016-09-07 15:28:00

संत पापा के साथ बम्बिनो येसु बाल चिकित्सालय के निदेशक की मुलाकात


वाटिकन सिटी, बुधवार, 7 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार 6 सितम्बर को वाटिकन के 'बम्बिनो येसु' बाल चिकित्सालय के निदेशक को संस्था के अच्छे काम को जारी रखने का प्रोत्साहन दिया और उन्होंने व्यक्तिगत योगदान देने का वादा किया।

फरवरी 2015 में मरिएल्ला एनोक ने वाटिकन बाल चिकित्सालय के निदेशक के रुप में अपना कार्यभार शुरु किया। एनोक के साथ व्यक्तिगत भेंट के दौरान संत पापा फ्राँसिस ने उसे अपना समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि अस्पताल में हमेशा 'दया के महान काम' किया जाना चाहिए।

बम्बिनो येसु अस्पताल के निदेशक मरिएल्ला एनोक ने कहा कि संत पापा ने बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में आत्मीयता के साथ बातचीत की। संत पापा फ्राँसिस ने मध्य अफ्रीकी गणराज्य के बान्गी बाल चिकित्सालय के बारे में अपनी प्रगाढ़ रुचि व्यक्त की जिसे एक उदार परियोजना के तहत वाटिकन संस्था सक्रीय रुप से सहायता दे रही है।

उन्होंने वाटिकन रेडियो को बताया कि "संत पापा ने निजी सहायता देने का वायदा किया है।" इस आर्थिक योगदान से हमें अफ्रीकी अस्पताल को 'अपनाने' और बाल चिकित्सा की जानकारी के लिए प्रशिक्षण स्कूल की व्यवस्था तथा देखभाल के लिए नए वार्ड का निर्माण करने में मदद मिलेगी।

एनोक ने संत पापा को बताया कि बम्बिनो येसु अस्पताल सक्रीय रुप से शरणार्थियों की मदद करती आ रही है और कृषि संबंधी पहल में एफएओ और इताली राज्य को सहयोग दे रहा है  जिसका लक्ष्य मध्य अफ्रीकी गणराज्य में गरीबों के लिए दीर्घकालिक समाधान प्रदान करना है।

उन्होंने बताया कि बेशक वाटिकन अस्पताल में बहुत सारे काम बखूबी से सम्पन्न किये गये जैसे उत्तम स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना, दुनिया भर से बीमार बच्चों को भर्ती करना, जिनमें से कई परिवार बिल का भुगतान करने में असमर्थ होते हैं।

संत पापा के साथ उनकी भेंट-वार्ता करीब 40 मिनटों तक चली। वाटिकन के 'बम्बिनो येसु' बाल चिकित्सालय के निदेशक के रुप में संत पापा के साथ यह पहली मुलाकात थी। एनोक ने संत पापा को बान्गी की मरियम की तस्वीर को उपहार में दिया। उन्होंने यह भी कहा कि संत पापा फ्राँसिस अगामी 15 दिसंबर को संत पॉल षष्टम सभागार में 'बम्बिनो येसु' बाल चिकित्सालय के सभी कर्मचारियों के साथ मुलाकात करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.