2016-09-06 14:32:00

कोलकाता की संत तेरेसा को समर्पित हिमाचल प्रदेश का नया गिरजाघर


चंडीगढ़, मंगलवार, 6 अगस्त 2016 (ऊकान) : संत पापा फ्राँसिस द्वारा 4 सितम्बर को वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में कोलकाता की मदर तेरेसा को संत घोषित करने के तुरंत बाद हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले स्थित बाद्दी में एक नव निर्मित गिरजाघर को कोलकाता की संत तेरेसा को समर्पित किया गया।

शिमला-चंडीगढ़ के धर्माध्यक्ष इग्नासियुस मैस्करेनहास ने शाम 4.30 बजे संत तेरेसा के सम्मान में नये गिरजाघर की आशीष दी और उसका उद्घाटन किया।

नये गिरजाघर के उद्घाटन हेतु युखरीस्तीय समारोह के मुख्य अनुष्ठाता धर्माध्यक्ष इग्नासियुस मैस्करेनहास थे।    युखरीस्तीय समारोह में बहुत से पुरोहित और सैंकड़ों की संख्या में पड़ोसी पल्लियों से ख्रीस्तीय एकत्रित थे। अपने प्रवचन में धर्माध्यक्ष ने मदर तेरेसा द्वारा भारत देश और विदेशों में सभी समुदायों के लोगों के बीच विनम्रतापूर्वक की गई सेवा के बारे में चर्चा की।

बाद्दी के विश्वासी बहुत खुश हैं कि उनकी पल्ली संत तेरेसा को समर्पित है क्योंकि जरूरत में पड़े सैकड़ों लोगों की देखभाल और उनकी सेवा हेतु एक केंद्र खोलने वाला पहला धर्मसंघ मिसनरीस ऑफ चारिटी की धर्मबहनें हैं।

धर्माध्यक्ष ने कहा कि वे खुश हैं कि नये गिरजाघर का उद्घाटन अपने संरक्षक संत की संत घोषणा के साथ हुआ।








All the contents on this site are copyrighted ©.