2016-09-06 14:41:00

केरल की काथलिक कलीसिया ने संत तेरेसा को याद किया


तिरुवनंतपुरम, मंगलवार, 6 अगस्त 2016 (ऊकान) : रविवार 4 सितम्बर को वाटिकन में संत पापा फ्राँसिस द्वारा मदर तेरेसा को संत घोषित करने के पहले केरल के सभी काथलिक गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था।

थालाकोम के संत जोसेफ गिरजाघर में संत तेरेसा के अवशेष उनके बाल, चेहरा पोंछने के लिए उनके द्वारा इस्तेमाल किया स्पंज और पोशाक को लोगों के दर्शन के लिए रखा गया था।

केरल में मदर तेरेसा के अवशेष पाने वाला यह पहला गिरजाधर है और तब से इन अवशेषों को यहाँ के संग्रहालय में रखा गया है।

सहायक पल्ली पुरोहित अंतोनी काट्टूपारा ने कहा, संत पापा फ्राँसिस द्वारा 4 सितम्बर को वाटिकन में कोलकाता की मदर तेरेसा को संत घोषित करने का समारोह हो रहा था उसी के दरम्यान पल्ली में हमने भी मदर तेरेसा के चित्र के साथ 1,001 गुब्बारों को उड़ाया और एक स्मारिका भी जारी की गई।"








All the contents on this site are copyrighted ©.